भारत में एक तरफ वैक्सीन की किल्लत के कारण महाजंग देखने को मिल रही है. तो दूसरी ओर अमेरिका ने अपनी 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसका ऐलान किया है. अमेरिका के इस ऐलान पर अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टिप्पणी की है और केंद्र सरकार पर तंज कसा है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि अमेरिका में 50% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हमें अपने देश में ऐसा ऐलान कब सुनने को मिलेगा? या हमारा काम सिर्फ़ थाली और ताली बजाने से चल जाएगा?
ज़रा याद कीजिए- 2020 के उन महीनों में, जिस समय दुनियाभर के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री वैक्सीन ख़रीद रहे थे, उस समय हमारी केंद्रीय सत्ता किस ख़रीद फ़रोख़्त में व्यस्त थी?
— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2021
सनद रहे कि उस समय प. बंगाल का चुनाव सर पर था और वहाँ मुख्यमंत्री के कई साथी बीजेपी में शामिल किए जा रहे थे.
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने लिखा कि ज़रा याद कीजिए- 2020 के उन महीनों में, जिस समय दुनियाभर के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री वैक्सीन ख़रीद रहे थे, उस समय हमारी केंद्रीय सत्ता किस ख़रीद फ़रोख़्त में व्यस्त थी? सनद रहे कि उस समय प. बंगाल का चुनाव सिर पर था और वहां मुख्यमंत्री के कई साथी बीजेपी में शामिल किए जा रहे थे.
भारत में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार, सप्लाई का संकट
आपको बता दें कि भारत में अभी तक 20 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लग चुकी हैं, जबकि करीब 5 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज़ लग पाई हैं. भारत जैसे बड़े आबादी वाले देश के हिसाब से अभी ये संख्या काफी कम है. देश में कई राज्य वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं, खुद दिल्ली में ही 18 प्लस के लिए टीकाकरण रोक दिया गया है.
भारत में अभी कोविशील्ड, कोवैक्सीन का बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है. वहीं, स्पुतनिक-वी भी कुछ हदतक लगाई जा रही है, लेकिन ज्यादा डिमांड होने के कारण ना तो स्लॉट मिल रहे हैं और ना ही वैक्सीन राज्यों को मिल पा रही है. दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा समेत कई राज्यों में वैक्सीनेशन की गति धीमी हुई है.
अमेरिका में वैक्सीनेशन होने से राहत
अगर जो बाइडेन के ऐलान को देखें तो उन्होंने साफ कहा है कि अमेरिका की पचास फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुकी है. यानी इनको वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. यही कारण है कि अमेरिका में अब कोरोना गाइडलाइन्स में छूट दी जा रही है. अमेरिका में जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं, उनपर से मास्क पहनने की अनिवार्यता को हटा लिया गया है. अमेरिका का लक्ष्य जुलाई तक 70 फीसदी से अधिक आबादी को वैक्सीन लगाना है.