scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र लौटा शख्स कोविड पॉजिटिव, आइसोलेशन में भेजा गया, Omicron को लेकर अलर्ट

दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट से दुनियाभर में अभी दहशत का माहौल है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली लौटा एक शख्स कोरोना से संक्रमित मिला है. हालांकि, अभी तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खतरा जरूर बढ़ गया है.

Advertisement
X
ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर देशभर में अलर्ट है. (फाइल फोटो-PTI)
ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर देशभर में अलर्ट है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 नवंबर को कैपटाउन से लौटा था शख्स
  • ठाणे के डोम्बिली का रहने वाला है शख्स

दक्षिण अफ्रीका में मिले Omicron वैरिएंट से दुनियाभर में अभी दहशत का माहौल है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, अभी तक उसके Omicron वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. पॉजिटिव मिले शख्स को आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

कल्याण-डोम्बिली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KDMC) के अधिकारियों ने बताया कि शख्स दक्षिण अफ्रीका से ठाणे जिले के डोम्बिली लौटा था. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उसमें Omicron वैरिएंट की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

Covid-19 का नया वैरिएंट B.1.1529 बीते हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में मिला था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'Variant of Concern' यानी 'चिंताजनक' घोषित किया है. इसे Omicron नाम दिया गया है. 

कैपटाउन से दिल्ली और वहां से मुंबई आया था शख्स

अधिकारियों के मुताबिक, उसका सैम्पल अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मुंबई भेजा जाएगा, जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि वो Omicron से संक्रमित है या नहीं. KDMC की मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रतिभा पानपाटिल ने बताया कि मरीज के भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब उसके परिवार के बाकी सदस्यों की जांच भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मरीज 24 नवंबर को कैपटाउन से दिल्ली और वहां से मुंबई और फिर डोम्बिली आया था. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि बुखार आने के बाद मरीज ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वो पॉजिटिव मिला. अच्छी बात ये रही कि मरीज अकेला ही रह रहा था. लेकिन एहतियातन उसके रिश्तेदारों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. 

उन्होंने बताया कि अभी उस शख्स को आर्ट गैलरी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है. डॉ. प्रतिभा ने बताया कि फिलहाल हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट पर है. उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट से निपटने के लिए हम तैयार हैं. 

55 बुजुर्ग कोरोना संक्रमित

ठाणे के ही एक वृद्धाश्रम में 55 बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले हैं. चिंता की बात ये है कि इन सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. इन 55 लोगों के अलावा 7 और लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है, जिनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है. सभी का पास के ही निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement