scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 2354 नए मरीज मिले

Covid Cases In Maharashtra: कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई. जबकि 2354 नए केस सामने आए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2354 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कोविड संक्रमण की वजह से प्रदेश में 2 मरीजों की जान चली गई. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में हैं. लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियों में लगा हुआ है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 8 दिन में 18 मरीजों की मौत हो चुकी है. इससे हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. 

इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 4004 नए मरीज मिले थे. जबकि शनिवार को कोरोना के 3883 मरीज मिले थे, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई थी.

शुक्रवार को महाराष्ट्र में 4,165 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. वहीं 3 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था. जबकि मुंबई में कोरोना के 2255 नए मामले दर्ज किए गए थे, 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि गुरुवार को 12,847 नए मामले दर्ज किए गए थे. सबसे अधिक 4,255 मामलों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर था. इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को 14 मौतें दर्ज की गईं थीं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement