दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर और ड्राइवर, एक युवती की रेस्क्यू के लिए पहुंचे थे. बाद में पता चला कि रेस्क्यू कराई गई युवती कोरोना संक्रमित है, इस वजह से फिलहाल काउंसलर, ड्राइवर और उनके संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है.
दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक शिकायत मिली थी. जिसमें युवती ने बताया था कि उसके मां-बाप ने उसे घर में कैद कर रखा है. क्योंकि उसने लॉकडाउन से पहले अपनी पसंद के एक लड़के के साथ शादी कर ली थी.
युवती ने बताया कि मां-बाप उसके इस रिश्ते से खुश नहीं हैं इसलिए वे उसे बंधक बनाकर घर में रखे हुए हैं, साथ ही उसके साथ मार-पीट भी करते हैं. केस की जानकारी मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की टीम दिल्ली पुलिस के साथ बताए गए पते पर पहुंची और वहां से युवती को निकालकर केएन काटजू मार्ग पुलिस स्टेशन ले आई.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पीड़िता ने बताया कि उसने लॉकडाउन से पहले रजत (बदला हुआ नाम) नाम के एक श्ख्स से अपनी इच्छानुसार शादी की थी. लेकिन उसके माता पिता इस शादी के खिलाफ हैं, इसलिए उसे घर में बंद कर रखा है और उसके साथ पिटाई कर रहे हैं.
युवती ने पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराते हुए इच्छा जताई कि उसे उसके पति रजत के पास छोड़ दिया जाए. रजत ने लॉकडाउन की वजह से एक दिन का समय लिया और अगले ही दिन युवती को लेकर अपने घर पानीपत रवाना हुआ. दोनों बाइक से जा रहे थे, जाते हुए उनका एक छोटा एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान एहतियातन दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया. टेस्ट में युवती पॉजिटिव पाई गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
फिलहाल युवती को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही उसके पति रजत को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. युवती के संपर्क में आने से दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर, MHL वैन के ड्राइवर और केएन काटजू मार्ग पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन किया गया है. अब इन सब की जांच की जाएगी.
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, 'दिल्ली महिला आयोग का संकल्प है, हर महिला तक मदद पहुंचाना. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भी हम कई रेस्क्यू ऑपेरशन कर रहे हैं . दुर्भाग्य से इस केस में रेस्क्यू कराई गई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गयी. मैं सलाम करती हूं सभी कोरोना वॉरियर्स को जो अपनी जान जोखिम में डालकर भी दूसरों की रक्षा कर रहे हैं.'
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मालीवाल ने आगे कहा, 'इस केस से जुड़े हमारे ग्राउंड स्टाफ को क्वारंटीन किया गया है, साथ ही हमने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को चिट्ठी लिखकर इस केस में रेस्क्यू की गई महिला के सम्पर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों को भी क्वारनटीन कर टेस्टिंग करवाने की अपील की है. मैं सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं, साथ ही उनकी हर जरूरत में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.