scorecardresearch
 

कोरोना: आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली के राज्यपाल ने जारी किए दिशा-निर्देश

दिल्ली के उपराज्यपाल ने सार्वजनिक स्थानों और कार्यक्रमों में कोविड के उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करना के निर्देश दिए हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने को कहा है.

Advertisement
X
कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया भर में दहशत
कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया भर में दहशत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करना के निर्देश
  • आपात स्थिति के लिए रखें तैयारी

कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) से इस वक्त पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है. इसी को लेकर, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. 

पूरी तरह से तैयार रहने के दिए निर्देश

उपराज्यपाल ने सार्वजनिक स्थानों और कार्यक्रमों में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करना के निर्देश दिए हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने को कहा है.

इस सिलसिले में सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMK) की बैठक होगी. इस बैठक में विशेषज्ञ और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर(RT-PCR) टेस्ट कराने, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और हांगकांग के यात्रियों को क्वारेंटाइन करने पर निर्णय लिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जताई चिंता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से, कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों की फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही यह भी कि जो देश कोरोना के इस नए वैरिएंट से प्रभावित हैं, उन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला हवाई यात्रा की वजह से ही सामने आया था. उन्होंने कोरोना काल की मुश्किलों का भी जिक्र किया और कहा कि देश कोरोना महामारी के संकट से बड़ी मुश्किल से उबरा है. हमें हर वो प्रयास करना चाहिए जिससे कोरोना के नए वैरिएंट को देश में प्रवेश करने से रोका जा सके.

नए वैरिएंट से दुनिया भर में खौफ़

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. अफ्रीका समेत दुनिया के कई देशों मे इससे संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक आए यात्रियों में दो लोग संक्रिमित पाए गए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वैरिएंट, डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, जिसपर वैक्सीन का भी शायद असर ना हो. 

 

Advertisement
Advertisement