scorecardresearch
 

आज का दिन: कोरोना का बढ़ा ग्राफ, कंट्रोल करने के लिए सरकार के पास क्या हैं रास्ते?

6 राज्यों में कोरोना का ग्राफ चढ़ा तो अब सरकार सख़्ती के मूड में आ गई है. महाराष्ट्र एक बार फिर इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके कुछ शहरों में लॉकडॉउन लगना शुरू हुआ है, वहीं दूसरी तरफ़ आज से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लागू हो रहा है.

Advertisement
X
कोरोना टेस्ट कराती बच्चियां
कोरोना टेस्ट कराती बच्चियां

6 राज्यों में कोरोना का ग्राफ चढ़ा तो अब सरकार सख़्ती के मूड में आ गई है. महाराष्ट्र एक बार फिर इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके कुछ शहरों में लॉकडॉउन लगना शुरू हुआ है, वहीं दूसरी तरफ़ आज से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लागू हो रहा है. पंजाब, केरल, कर्नाटक का भी हाल अलग नहीं है. गुजरात के सूरत में कोरोना स्पेशल हॉस्पिटल खोलने का फैसला लिया गया है. इसी बीच आज प्रधानमन्त्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए होगी. ऐसी बैठक कई बार पहले भी हुई हैं लेकिन आज वाली बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब कोरोना ने अचानक यू टर्न लिया है और वैक्सीनेशन की रफ़्तार पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस मीटिंग का एजेंडा क्या रहेगा हमने जाना आजतक रेडियो रिपोर्टर हिमांशु मिश्रा से और साथ ही पब्लिक हेल्थ सिस्टम के एक्सपर्ट डॉक्टर चंद्र कांत लहरिया से समझा कि लॉकडाउन नहीं तो और क्या रास्ते हो सकते हैं सरकार के पास जिनकी मदद से वो कोरोना को थाम सके.

पीएम मोदी की अगुवाई में कल केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक हुई. मीटिंग में कई फैसलों पर मुहर लगी लेकिन एक ख़बर जिसने सबका ध्यान खींचा वो थी एक नए नेशनल बैंक बनाने के फैसले को मंज़ूरी मिलना. इसे 'विकास वित्त संस्थान' - Development Fund Institution (DFI) नाम दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक वित्तीय विकास संस्थान देश में जारी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फंड करेगा, उसके लिए पैसे देगा. नई संस्था को बिल्कुल ज़ीरो से शुरू करने की बात कही गई है, हालांकि, गवर्नमेंट की ओर से 20 हजार करोड़ रुपये का इनिशियल फंड दिया जाएगा. इस फैसले के क्या मायने हैं क्योंकि लोन देने के लिए तो पहले से देश में कई संस्थाएं हैं. सरल भाषा में मामले को समझा रहे हैं आर्थिक मामलों के जानकर और इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के एडिटर अंशुमान तिवारी.

Advertisement

अक्सर खबर बनती थी कि भारत ने अमेरिका, फ्रांस या रूस से इतने हथियार ख़रीदे या उतने हथियार ख़रीदे, लेकिन इस बार मामला अलग है. एक रिपोर्ट आई है. कहती है कि भारत के 2011-15 और 2016 से 2020 के बीच हथियार इंपोर्ट में 33 परसेंट कमी आई है. रिपोर्ट सिपरी की है यानि स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट. भारत ने हथियारों की ख़रीद में जो कमी की है उसका सबसे ज़्यादा असर हुआ है रूस पर. अमेरिका से हथियार ख़रीदने का ग्राफ़ भी गिरा है 46% तक. वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान ने चीन में बने हथियार लगातार ख़रीदे हैं. इस रिपोर्ट में और क्या खास है बता रहे हैं सीनियर डिफेन्स जर्नलिस्ट संदीप उन्नीथन.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने बाउंस बैक कर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. रोहित शर्मा की मौजूदगी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. थैंक्स टू skipper विराट कोहली, जिनकी नाबाद 77 रनों की पारी के कारण भारत ने इंग्लैंड के सामने 158 का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने इस टारगेट को दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। कहाँ रह गई कमी और क्या सवाल उठ रहे हैं इस मुकाबले के बाद? क्या टीम इंडिया सही कॉम्बिनेशन बैठाने में चूक रही है? इन्ही सब सवालों पर बात कर रहे हैं हमारे साथी केशव, खेल पत्रकार मुहम्मद इक़बाल से.

Advertisement


साथ ही आज की तारीख का इतिहास और अख़बार का हाल तो है ही. ये सब कुछ सिर्फ आधे घंटे के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement