scorecardresearch
 

देश में अगले महीने लगने लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सरकार बोली- बुरा टाइम टल गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि सरकार कोरोना वैक्सीन की गुणवत्ता, सुरक्षा और उसके सटीक होने में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जनवरी के किसी भी सप्ताह में लग सकती है पहली वैक्सीन
  • भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा- हर्षवर्धन
  • मास्क, शारीरिक दूरी अभी भी कोरोना से जंग के बड़े हथियार

कोरोना के कम होते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि अगले साल यानी कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन दी जाएगी. सोमवार सुबह 8 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय पर उपलब्ध अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 24,337 मामले सामने आए, जबकि 333 लोगों की मौत हुई. देश में 24 घंटे में 25,709 लोग कोरोना से ठीक हुए.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि सरकार वैक्सीन की गुणवत्ता, सुरक्षा और उसके सटीक होने में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती है. डॉ हर्षवर्धन ने कहा, "वैक्सीन की क्वालिटी से हम किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से कह सकता हूं कि हो सकता है कि जनवरी के किसी भी सप्ताह में हम भारत के लोगों को कोरोना का पहला वैक्सीन दे सकने की स्थिति में होंगे. 

इससे पहले उन्होंने कहा था कि देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इस बीच शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में इस वक्त कोरोना के 6 वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है और ये वैक्सीन विकास के अलग अलग स्तर पर हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अब देश में लगभग 3 लाख कोरोना के एक्टिव केस है. कुछ ही महीने कोरोना के 10 लाख एक्टिव केस देश में थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 1 करोड़ कोरोना केस में 95 लाख पेशेंट ठीक हो चुके हैं. हमारा रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है. 

केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि क्या कोरोना का भयावह दौर खत्म हो गया है, तो उन्होंने कहा कि संभावना है कि ये दौर खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी सावधानी की कड़ी जरूरत है. हमें कोविड व्यवहार का पालन अभी भी करने की जरूरत है. हम अभी ज्यादा रिलैक्स नहीं हो सकते हैं. इसलिए कोरोना के खिलाफ जंग में अभी मास्क, हैंड हाइजिन और शारीरिक दूरी बड़ा हथियार है. 

 

Advertisement
Advertisement