scorecardresearch
 

कोरोना के कहर को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने 400 से ज्यादा कैदियों को छोड़ा

दिल्ली की तिहाड़ जेल से 28 मार्च को 356 कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया. अंतरिम जमानत 45 दिनों के लिए होगी. वहीं, 63 कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर जमानत दी गई. ये 8 हफ्ते के लिए होगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो-पीटीआई
फाइल फोटो-पीटीआई

  • जेल से भीड़ कम करने के लिए ये फैसला लिया गया
  • 63 कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर छोड़ा गया

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. भारत में कोरोना से संक्रमित मामले एक हजार से ज्यादा हो गए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके मद्देनजर केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी कोरोना से लड़ने के लिए उचित कदम उठा रही हैं.

इधर, दिल्ली की तिहाड़ जेल से 28 मार्च को 356 कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया. अंतरिम जमानत 45 दिनों के लिए होगी. वहीं, 63 कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर जमानत दी गई. ये 8 हफ्ते के लिए होगी. तिहाड़ जेल प्रशासन ने बैरक से भीड़ कम करने के लिए ये फैसला लिया.

LIVE: देश में कोरोना से 24वीं मौत, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार

Advertisement

बता दें कि विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6 लाख 49 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वैश्विक महामारी की सबसे ज्यादा चपेट में इटली है, जहां 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

बीएसएफ अफसर मिला कोरोना पॉजिटिव, 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी पत्नी

संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित है

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन के बाद देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. दिल्ली एनसीआर का हाल बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शाचालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं.

Advertisement
Advertisement