इन कुल केस में से 115 मामले अभी भी एक्टिव हैं, जिसमें मंगलवार को कोरोना की चपेट में आए एक आईपीएस अफसर भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर, अस्पताल में समेत कई जगह तैनात हैं, ऐसे में उनपर कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है.
अगर पूरी दिल्ली की बात करें तो अबतक राजधानी में 7998 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 106 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में बीते चौबीस घंटों में 300 से अधिक मामले सामने आए थे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. महाराष्ट्र में तो पुलिस डिपार्टमेंट में कोरोना केस की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं. जबकि कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अन्य सुरक्षाबलों में देखें तो बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत अन्य कुछ सुरक्षाबलों की टुकड़ी में कोरोना संकट सामने आ चुका है, जिसके बाद हर जगह सतर्कता बरती जा रही है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 74 हजार के पार चली गई है और कुल मौत का आंकड़ा भी ढाई हजार छूने को है. देश में पिछले चौबीस घंटे में 3500 से अधिक मामले सामने आए थे.