scorecardresearch
 

स्मगल कर चीन भेजे जा रहे थे 5 लाख मास्क-950 PPE किट, कस्टम ने किया जब्त

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के एयरपोर्ट से मेडिकल का सामान बड़ी मात्रा में चीन स्मगल किया जा रहा था. इनपुट के आधार पर दिल्ली कस्टम की टीम ने इस सामान को जब्त किया.

Advertisement
X
कस्टम ने बड़ी मात्रा में जब्त किया सामान
कस्टम ने बड़ी मात्रा में जब्त किया सामान

  • चीन स्मगल किया जा रहा मेडिकल सामान जब्त
  • दिल्ली कस्टम ने इनपुट के आधार पर किया जब्त

देश में इस वक्त कोरोना वायरस का महासंकट चल रहा है, बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए देश में मेडिकल सामान की खासा जरूरत है. लेकिन इस बीच भी कई लोग इस मजबूरी का फायदा उठाने में लगे हैं. राजधानी दिल्ली में कस्टम की टीम ने बड़ी संख्या में मास्क, सैनिटाइज़र और पीपीई किट को जब्त किया. इन सभी को चोरी-छुपे विदेश ले जाया जा रहा था, लेकिन कस्टम ने ऐसा करने वालों की सोच पर ही पानी फेर दिया.

दिल्ली कस्टम की एयर कार्गो को इसके बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद एक शिपमेंट को ट्रैक किया गया. इस शिपमेंट में से करीब 5.08 लाख मास्क, 57 लीटर सैनिटाइज़र यानी करीब 950 बोतल और 950 पीपीई किट को जब्त किया. कस्टम ने ये सारा सामान नई दिल्ली के कूरियर टर्मिनल पर जब्त किया. बताया जा रहा है कि ये सारा सामान चीन भेजा जा रहा था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

whatsapp-image-2020-05-14-at-07_051420074739.jpeg

इस सामान के अलावा कस्टम की ओर से 2480 किलो. का रॉ मैटेरियल भी जब्त किया गया, जो चीन भेजा जा रहा था. अब इस मामले की जांच की जा रही है और खोजा जा रहा है कि आखिर ये सामान कौन विदेश में भेज रहा था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना वायरस महामारी की संकट है, ऐसे में भारत सरकार की ओर से काफी मेडिकल के सामान के एक्सपोर्ट करने पर रोक लगाई गई है. सरकार ने 19 मार्च को इन सामान के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई थी. इनमें सैनिटाइज़र, मास्क भी शामिल हैं. वहीं इस संकट की वजह से अब भारत में ही एन-95 मास्क और पीपीई किट को बनाने का काम जारी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए इन सभी सामान का काफी अहम रोल है, ऐसे में इनका किसी भी तरह चोरी-छुपे एक्सपोर्ट करना एक बड़ा अपराध ही है.

Advertisement
Advertisement