scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना की बड़ी उछाल, 24 घंटे में सामने आए 472 केस, कुल मामले 8470

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस में बड़ा उछाल देखने को मिला है. नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल केस 8000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (PTI)
दिल्ली पुलिस में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (PTI)

  • दिल्ली में कोरोना केस में जबरदस्त उछाल
  • 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में अबतक का सबसे बड़ा उछाल सामने आया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 472 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 8470 पहुंच गया है. राजधानी में लगातार कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है और पिछले कुछ दिनों में लगातार मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है.

दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब कोरोना के कुल केस की संख्या 8470 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कुल 472 मामले सामने आए, जबकि 187 लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक दिल्ली में 3045 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

गनीमत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से कोई भी मौत नहीं हुई है. हालांकि, सरकार ने कुछ पुरानी मौतों को कुल आंकड़ों में जोड़ा है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों की संख्या 115 हो गई हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजधानी में अब कोरोना वायरस के कुल 5310 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 19 हजार से अधिक टेस्ट करवाए जा चुके हैं.

आपको बता दें कि गुरुवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से मुखातिब होते हुए लॉकडाउन को लेकर जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जनता से लॉकडाउन में ढील को लेकर जो सुझाव मांगे थे, उन्हें जनता ने करीब पांच लाख सुझाव भेजे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली सरकार आज शाम तक केंद्र सरकार को लॉकडाउन में ढील को लेकर सुझाव देगी. जिसके बाद केंद्र सरकार उसपर निर्णय करेगी. बता दें कि देश में लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है, जबकि 18 मई से लॉकडाउन 4.0 को नए तरीके से लागू किया जाएगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

Advertisement
Advertisement