दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. कुल मरीजों का आंकड़ा 74 हजार के करीब पहुंच गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में हालात काबू में है, घबराने की बात नहीं है. पहले 5-6 हजार टेस्ट रोज कर रहे थे, तब ढाई हजार केस आते थे. अब 20 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं, इसलिए केस बढ़ रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में 26 हजार एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इनमें से 6 हजार अस्पताल में हैं. बाकी घर पर इलाज करवा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में खाली बेड्स की संख्या 6 हजार की आसपास ही रही है, जबकि रोज 3 से साढ़े तीन हजार नए मरीज आ रहे हैं. इसका मतलब है कि ये सीरियस मरीज नहीं हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पताल में साढ़े 13 हजार बेड तैयार हैं. आने वाले समय मे शायद आईसीयू के बेड की जरूरत पड़े. आज कैबिनेट में बुराड़ी अस्पताल में 450 बेड बढ़ाने की अनुमति दे दी है. एलएनजेपी के सामने एक बैंकेट हॉल में 100 बेड्स का इंतजाम भी किया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कल की तैयारी में जुटे हैं. बीच मे कुछ दिन ऐसे थे जब बेड की कमी हुई थी. मैं रात रात भर फोन अटेंड करता था और बेड का इंतजाम करता था. जीटीबी, एलएनजेपी और राजीव गांधी अस्पताल में आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाने जा रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना से मौत रोकने के लिए दो अहम कदम उठाने का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्लाज्मा थेरेपी और ऑक्सीजन लेवल को कम करके मौत का आंकड़ा कम करने की कोशिश कर रहे हैं. 200 मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जाएगा और हर मरीज को ऑक्सीमीटर दे दिया गया है.