scorecardresearch
 

Delhi Corona Update: फिर से नए केसों में कमी, 24 घंटे में 6456 पॉजिटिव और 262 मौतें

दिल्ली में कोरोना के नए केसों में कमी आई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,456 नए मामले आए और इस दौरान 262 लोगों की मौत हो गई. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की घोषणा की है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना केस में आई कमी
दिल्ली में कोरोना केस में आई कमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना के नए केसों में कमी आई
  • 24 घंटे में 6456 केस और 262 मौतें

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. रविवार को फिर से नए केसों में कमी आई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,456 नए मामले आए और इस दौरान 262 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई है. पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 10.40% पर आ गई है. 11 अप्रैल के बाद से ये सबसे कम है. 11 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 9.43% थी. 

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 9,706 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राजधानी में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13,93,867 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 21,506 हो गया है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 62,783 हो गई है. 

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 4.50 फीसदी हुई, जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम, 11 अप्रैल को 4.73 फीसदी दर थी.दिल्ली में होम आइसोलेशन में 39,211 मरीज हैं. जबकि रिकवरी दर बढ़कर 93.95 फीसदी हो गई है. 11 अप्रैल को भी 93.7 फीसदी रिकवरी दर थी. 

Advertisement

बीते 24 घंटे में 62,059 टेस्ट हुए, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,82,88,726 हो गया है, जिसमें RTPCR टेस्ट 45,094 और एंटीजन टेस्ट 16,965 हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 57,309 और कोरोना डेथ रेट- 1.55 फीसदी है. 

उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन में कोविड से हालात थोड़े सुधरे हैं. इसलिए हम नहीं चाहते कि पिछले कुछ दिन में मिली सफलता पर अचानक पानी फिर जाए. 

Advertisement
Advertisement