नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट किया जाएगा (फाइल फोटो-PTI) राजधानी दिल्ली में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 7,486 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 131 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ दिल्ली में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इससे पहले दिल्ली सरकार के 12 नवंबर के हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत दर्ज हुई थी. राजधानी में कोरोना से अब तक कुल 7,943 लोगों की मौत हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3,668 नए केस दर्ज किए गए जबकि इस दैरान 54 मरीजों की मौत हो गई. साथ ही 4,429 मरीज डिस्चार्ज किए गए.
हरियाणा में आज बुधवार को कोरोना के 2,562 नए केस दर्ज हुए. राज्य में अब तक कुल 2,07,039 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 1,85,403 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,093 हो गई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,281 नए केस सामने आए जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि पुणे सिटी में कल एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 163 तक पहुंच गई थी जो आज बुधवार को बढ़कर 384 केस सामने आ गए.
कोरोना संक्रमण के बढ़ने के आसार को लेकर 'पोस्ट फेस्टिवल स्ट्रेटजी' को लागू करने का निर्णय लिया गया है. इस स्ट्रेटजी के तहत गाजियाबाद में अब 5,000 की जगह रोजाना 6000 टेस्टिंग होगी. अब लोगों पर डोर-टू-डोर नजर रखी जाएगी. यही नहीं बड़े-बड़े कोविड अस्पतालों में खाली पड़े बेड को ऑक्सीजन वेंटिलेटर के रूप में तब्दील किया जाएगा. सर्विलांस टीम को 876 से बढ़ा कर 1,000 किया जाएगा. MMM यानी मैसिव मास्क मूवमेंट के तहत किया जाएगा जिलाध्यक्ष, आरडब्ल्यूए अधिकारी, और सभी को जागरूक किया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जीटीबी अस्पताल का दौरा किया. डॉक्टर्स अगले 2 दिनों में 232 अतिरिक्त आईसीयू बेड बढ़ाने पर राजी हो गए हैं. कुल मिलाकर अगले कुछ दिनों में हम दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या बढ़कर 663 कर सकेंगे. केंद्र अतिरिक्त 750 आईसीयू बेड बढ़ा रहा है. इतनी तेजी से वृद्धि के बावजूद हमारे डॉक्टरों ने स्थिति को बहुत अच्छी तरह से संभाला.
दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आम आदमी पार्टी सरकार ने बैठक में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को निमंत्रण दिया है. कल गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में बैठक होगी. दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोजाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.
दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 10 टीमों का गठन किया है, जो राजधानी के 100 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों का दौरा करेगी और आईसीयू बेड के साथ ही टेस्टिंग क्षमता का आकलन कर रही है. टीमों का दौरा जारी है. आपको बता दें कि दिल्ली में आईसीयू बेड की कमी है. गृह मंत्रालय जल्द ही 750 आईसीयू बेड मुहैया कराने वाली है.
कोरोना से जंग में दिल्ली को पहले कामयाबी मिली थी. आंकड़े लगातार नीचे गिरते गए, लेकिन अब तस्वीरें बेहद डरा दने वाली दिखने लगी हैं. एक हफ्ते में दिल्ली में मौत का आंकड़ा देखिए-
10 नवंबर- 83
11 नवंबर- 85
12 नवंबर- 104
13 नवंबर- 91
14 नवंबर- 96
15 नवंबर- 95
16 नवंबर- 99
17 नवंबर- 99
दिल्ली में कोरोना विस्फोट से जबरदस्त दहशत है. संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि दिल्ली में हर घंटे कोरोना से करीब 4 मौत हो रही है. राजधानी में बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार इलाज के पूरे इंतजाम करने में लगी है. आईसीयू में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों के इंतजाम किए जा रहे हैं.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गया है. डीएनडी और चिल्ला इलाके से आने-जाने वालों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए खास तौर पर स्वास्थ्य टीम को लगाया गया है. पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी आने-जाने वाले लोगों का टेस्ट कर रहे हैं.
दिल्ली से नोएडा हर दिन हजारों लोगों का आना जाना होता है. कोई नोएडा से काम करके दिल्ली लौट रहा है तो किसी का दफ्तर दिल्ली में है और आशियाना नोएडा में. क्रॉस बॉर्डर संक्रमण की आशंका को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ताजा हालात पर ऑनलाइन बैठक बुलाई थी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल थे.
इसी बैठक में फैसला किया गया कि नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग कराने के इंतजाम किए जाएंगे. डीएनडी और चिल्ला इलाके में टीम तैनात की जाएगी, जो आस- पास के इलाकों में आने जाने लोगों का रैंडम सैंपल लेगी. जिन इलाकों में एक से ज्यादा कोरोना संक्रमित होगा, उसे इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जाएगा. टारगेट सैंपलिंग का भी प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत डिलीवरी ब्वॉय, दुकानदार और रिक्शा चालक जैसे लोग शामिल होंगे.