scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना के 7,486 नए मामले, एक दिन में मौत का रिकॉर्ड टूटा

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 नवंबर 2020, 12:32 AM IST

दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. राजधानी में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के नोएडा में भी सतर्कता बरती जा रही है. नोएडा प्रशासन ने संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग का फैसला किया है. यानि दिल्ली से आने वाले चुनिंदा लोगों की जांच की जाएगी. हालांकि दिल्ली से नोएडा आने जाने पर कोई रोक नहीं है.

नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट किया जाएगा (फाइल फोटो-PTI) नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट किया जाएगा (फाइल फोटो-PTI)
12:29 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

Posted by :- Surendra Verma

राजधानी दिल्ली में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 7,486 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 131 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ दिल्ली में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इससे पहले दिल्ली सरकार के 12 नवंबर के हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत दर्ज हुई थी. राजधानी में कोरोना से अब तक कुल 7,943 लोगों की मौत हो चुकी है.

10:29 PM (5 वर्ष पहले)

बंगाल में आज कोरोना से 54 मौतें

Posted by :- Surendra Verma

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3,668 नए केस दर्ज किए गए जबकि इस दैरान 54 मरीजों की मौत हो गई. साथ ही 4,429 मरीज डिस्चार्ज किए गए.

8:26 PM (5 वर्ष पहले)

हरियाणा में 2,562 नए केस

Posted by :- Surendra Verma

हरियाणा में आज बुधवार को कोरोना के 2,562 नए केस दर्ज हुए. राज्य में अब तक कुल 2,07,039 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 1,85,403 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,093 हो गई है.

7:41 PM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में एक दिन में 1,281 नए केस

Posted by :- Surendra Verma

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,281 नए केस सामने आए जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि पुणे सिटी में कल एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 163 तक पहुंच गई थी जो आज बुधवार को बढ़कर 384 केस सामने आ गए. 
 

Advertisement
6:15 PM (5 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में 'पोस्ट फेस्टिवल स्ट्रेटजी'

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना संक्रमण के बढ़ने के आसार को लेकर 'पोस्ट फेस्टिवल स्ट्रेटजी' को लागू करने का निर्णय लिया गया है. इस स्ट्रेटजी के तहत गाजियाबाद में अब 5,000 की जगह रोजाना 6000 टेस्टिंग होगी. अब लोगों पर डोर-टू-डोर नजर रखी जाएगी. यही नहीं बड़े-बड़े कोविड अस्पतालों में खाली पड़े बेड को ऑक्सीजन वेंटिलेटर के रूप में तब्दील किया जाएगा. सर्विलांस टीम को 876 से बढ़ा कर 1,000 किया जाएगा. MMM यानी मैसिव मास्क मूवमेंट के तहत किया जाएगा जिलाध्यक्ष, आरडब्ल्यूए अधिकारी, और सभी को जागरूक किया जाएगा.

6:05 PM (5 वर्ष पहले)

2 दिनों में 232 अतिरिक्त आईसीयू बेड होंगेः केजरीवाल

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जीटीबी अस्पताल का दौरा किया. डॉक्टर्स अगले 2 दिनों में 232 अतिरिक्त आईसीयू बेड बढ़ाने पर राजी हो गए हैं. कुल मिलाकर अगले कुछ दिनों में हम दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या बढ़कर 663 कर सकेंगे. केंद्र अतिरिक्त 750 आईसीयू बेड बढ़ा रहा है. इतनी तेजी से वृद्धि के बावजूद हमारे डॉक्टरों ने स्थिति को बहुत अच्छी तरह से संभाला.

4:46 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आम आदमी पार्टी सरकार ने बैठक में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को निमंत्रण दिया है. कल गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में बैठक होगी. दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोजाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.

1:23 PM (5 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय ने बनाई 10 टीमें

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 10 टीमों का गठन किया है, जो राजधानी के 100 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों का दौरा करेगी और आईसीयू बेड के साथ ही टेस्टिंग क्षमता का आकलन कर रही है. टीमों का दौरा जारी है. आपको बता दें कि दिल्ली में आईसीयू बेड की कमी है. गृह मंत्रालय जल्द ही 750 आईसीयू बेड मुहैया कराने वाली है.

12:04 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में मौत का आंकड़ा डराने वाला

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कोरोना से जंग में दिल्ली को पहले कामयाबी मिली थी. आंकड़े लगातार नीचे गिरते गए, लेकिन अब तस्वीरें बेहद डरा दने वाली दिखने लगी हैं. एक हफ्ते में दिल्ली में मौत का आंकड़ा देखिए-

10 नवंबर- 83
11 नवंबर-  85
12 नवंबर-  104
13 नवंबर-  91
14 नवंबर-  96
15 नवंबर-  95
16 नवंबर-  99
17 नवंबर-  99

Advertisement
11:26 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में हर एक घंटे में चार मौतें

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली में कोरोना विस्फोट से जबरदस्त दहशत है. संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि दिल्ली में हर घंटे कोरोना से करीब 4 मौत हो रही है. राजधानी में बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार इलाज के पूरे इंतजाम करने में लगी है. आईसीयू में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों के इंतजाम किए जा रहे हैं.

10:36 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गया है. डीएनडी और चिल्ला इलाके से आने-जाने वालों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए खास तौर पर स्वास्थ्य टीम को लगाया गया है. पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी आने-जाने वाले लोगों का टेस्ट कर रहे हैं. 

9:19 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली से नोएडा हर दिन हजारों लोगों का आना जाना होता है. कोई नोएडा से काम करके दिल्ली लौट रहा है तो किसी का दफ्तर दिल्ली में है और आशियाना नोएडा में. क्रॉस बॉर्डर संक्रमण की आशंका को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ताजा हालात पर ऑनलाइन बैठक बुलाई थी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल थे.

इसी बैठक में फैसला किया गया कि नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग कराने के इंतजाम किए जाएंगे. डीएनडी और चिल्ला इलाके में टीम तैनात की जाएगी, जो आस- पास के इलाकों में आने जाने लोगों का रैंडम सैंपल लेगी. जिन इलाकों में एक से ज्यादा कोरोना संक्रमित होगा, उसे इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जाएगा. टारगेट सैंपलिंग का भी प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत डिलीवरी ब्वॉय,  दुकानदार और रिक्शा चालक जैसे लोग शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement