दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियां भी बढ़ती जा रही हैं. फ्लाइट के जरिए दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब किसी भी पैसेंजर का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है. सैंपल लेने के बाद उन्हें जाने की अनुमति होगी, लेकिन पॉजिटिव मिलने पर पैसेंजर को तुरंत क्वारनटीन होना पड़ेगा.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने शादी समारोह के दौरान मिली छूट को भी खत्म कर दिया था. अब शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की लिमिट लगाई गई है. खुले मैदान में 200 लोग शामिल हो सकते हैं. किसी अंतिम संस्कार संबंधित कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. दिल्ली में यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक दिन में 80 हजार से ज़्यादा टेस्टिंग करने का एलान किया है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना से संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने के अलावा, उनके संपर्क में आए 30-30 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
साथ ही कई बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड्स की किल्लत सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने बेड्स की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 220 ICU बेड्स और बड़े प्राइवेट अस्पतालों के वार्ड में 838 सामान्य कोरोना बेड्स बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं.
सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि सरकारी अस्पताल में ICU और कोरोना बेड्स की काफी उपलब्धता है, जबकि प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को जोड़ दें तो बेड्स की 25% उपलब्धता है. हालांकि कुछ अस्पतालों में ICU बेड्स कम हो गए थे, इसलिए बेड्स बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 992 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि 1591 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अस्पतालों में डेढ़ हजार ज्यादा बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती हैं. अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 5784 बेड्स हैं, जिनमें से 1584 पर मरीज भर्ती हैं. हालांकि अभी 4200 बेड्स खाली हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर 2.7 फीसदी है. दिल्ली में पिछले एक दिनों में कोरोना संक्रमित चार मरीजों ने दम तोड़ा दिया. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,016 हो चुकी है. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 7429 है. वहीं 4832 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
होम आइसोलेशन में रहने वालों का यह आंकड़ा 21 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले साल 21 दिसंबर 5405 मरीज होम आइसोलेशन में थे. दिल्ली में अभी 1.12 फीसदी एक्टिव कोरोना मरीज हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 97.2 फीसदी है. दिल्ली सरकार हालात पर नजर रखे हुए है और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.