scorecardresearch
 

प्लाज्मा थेरेपी से किया जा सकेगा गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज, डीसीजीआई ने दी मंजूरी

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के ऐसे गंभीर मरीजों को भी प्लाज्मा थेरेपी दी जा सकेगी, जिनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

  • देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
  • प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा गंभीर मरीजों का इलाज

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 के इलाज के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है. इस बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी दी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के करीब पहुंच चुका है. वहीं अब देश में कोरोना वायरस के ऐसे गंभीर मरीजों को भी प्लाज्मा थेरेपी दी जा सकेगी, जिनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है. डीसीजीआई के मुताबिक अब ऐसे कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज भी प्लाज्मा थेरेपी से किया जा सकेगा, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और जिनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्या है प्लाज्मा थेरेपी?

प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के शरीर से लिए गए प्लाज्मा को कोरोना के एक्टिव मरीजों के शरीर में डाला जाता है. जिससे उस मरीज के शरीर में कोरोना से लड़ने की एंटीबॉडी बन जाती है. दिल्ली के कई अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल जारी है. अस्पतालों ने अपने ट्रायल में इस थेरेपी को मरीजों पर काफी असरदार बताया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल सिर्फ भारत में ही नहीं हो रहा है, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी इस थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत के अलावा अमेरिका, स्पेन, दक्षिण कोरिया, इटली, टर्की और चीन समेत कई देशों में इसका इस्तेमाल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement