scorecardresearch
 

WHO का बयान- कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिर्फ लॉकडाउन काफी नहीं

कोरोना वायरस के खतरे के चलते दुनिया के कई देश इस वक्त कैद में हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से लॉकडाउन को लेकर एक दावा किया गया है और बताया गया है कि कोरोना से निपटने में ये कितना कारगर है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन (फोटो: PTI)
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन (फोटो: PTI)

  • दुनिया में कोरोना की वजह से 15 हजार मौतें
  • भारत में अबतक सामने आए करीब 400 केस
  • देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन का ऐलान

कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्य आज लॉकडाउन की स्थिति में हैं. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लोगों की आवाजाही और घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा रखी है. हर किसी की कोशिश है कि कोरोना वायरस को कम से कम फैलने से रोका जाए, इस बीच अब लॉकडाउन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान सामने आया है. WHO का कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही काफी नहीं है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, WHO के माइक रायन ने अपने एक बयान में कहा है कि सिर्फ लॉकडाउन ही कोरोना को रोकने के लिए काफी नहीं है, इस वक्त जरूरत है कि जो लोग बीमार हैं और इससे पीड़ित हैं उन्हें ढूंढा जाए और निगरानी में रखा जाए. तभी इसको रोका जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि जब ये खत्म होगा तो लोग अचानक बड़ी संख्या में बाहर निकलेंगे और फिर खतरा बढ़ जाएगा.

चीन से फैले कोरोना वायरस ने यूरोप और अमेरिका को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके बाद दर्जनों देशों ने अपने लोगों से घरों में रहने को कहा है और लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. यूरोप के कई शहरों में बार, रेस्तरां, समेत कई सुविधाओं को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

देश के 76 जिलों में लॉकडाउन, 400 के करीब कोरोना पीड़ितों की संख्या

माइक रायन ने कहा कि चीन, सिंगापुर और साउथ कोरिया ने जब लॉकडाउन किया तो उन्होंने उस हर व्यक्ति की जांच की, जिसपर कोरोना वायरस का खतरा था. अब यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों को भी यही मॉडल लागू करना चाहिए. अगर एक बार इसे फैलने से रोक दिया जाए तो बीमारी से निपटा जा सकता है.

आपको बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस के अबतक ढाई लाख के करीब मामले आ चुके हैं, जबकि 15 हजार के करीब मौत हो चुकी हैं. अगर भारत की बात करें तो यहां करीब 400 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 मौतें हो चुकी हैं. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement
Advertisement