देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, रविवार को दिल्ली से थोड़ी राहत भरी खबर भी आई. यहां 16 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए. 16 अप्रैल को यहां 19,486 नए मामले आए थे और रविवार को बीते 24 घंटों में यहां 22,933 मामले आए हैं. ये 16 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. क्योंकि 16 तारीख के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले 25 हजार के आसपास ही आ रहे थे.
हालांकि, संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा भी दिया गया है. यहां अब 3 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. पहले ये लॉकडाउन 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे खत्म हो रहा था.
देश के प्रमुख राज्यों में क्या रहा हाल
महाराष्ट्रः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 66,191 नए मामले सामने आए. 832 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 42,95,027 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 64,760 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 6,98,354 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में रविवार को 5,542 नए मरीज मिले और 64 लोगों की मौत हुई.
दिल्लीः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए. 350 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 10,27,715 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 14,248 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 94,592 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पश्चिम बंगालः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 15,889 नए मामले सामने आए. 57 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 7,43,950 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 10,941 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 88,800 मरीजों का इलाज चल रहा है.
राजस्थानः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 15,809 नए मामले सामने आए. 74 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 5,14,437 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 3,601 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,36,702 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गुजरातः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 14,296 नए मामले सामने आए. 157 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 4,96,033 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 6,328 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,15,006 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहारः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,795 नए मामले सामने आए. 68 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 4,03,596 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,155 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 87,154 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मध्य प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 13,601 नए मामले सामने आए. 92 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 4,99,304 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,133 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 91,548 मरीजों का इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़ः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,666 नए मामले सामने आए. 190 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 6,52,362 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 7,310 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,23,835 मरीजों का इलाज चल रहा है.
झारखंडः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5903 नए मामले सामने आए. 103 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 2,01,747 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 1,991 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 48,105 मरीजों का इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेशः पिछले 24 घंटों में 35,614 संक्रमित मिले हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 38,055 मरीज मिले थे. आज 25,633 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, कल ये संख्या 23,231 थी.
उत्तराखंडः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 4,368 नए मामले सामने आए. 44 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 1,51,801 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,146 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 35,864 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कर्नाटकः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 34,804 नए मामले सामने आए. 143 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,39,201 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 14,426 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,62,162 मरीजों का इलाज चल रहा है.
आंध्र प्रदेश: बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,634 नए मामले सामने आए. 69 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 10,33,560 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 7,685 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 89,732 मरीजों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र-राजस्थान, गुजरात में फ्री वैक्सीन
महाराष्ट्र और राजस्थान की सरकारों ने भी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि वो 18 से 45 साल के सभी लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन लगाएगी. इसके लिए उसे 14 से 15 करोड़ डोज की जरूरत होगी. वहीं, राजस्थान सरकार ने भी 18 साल से ऊपर के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. राजस्थान सरकार ने बताया कि इस पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. इनके अलावा गुजरात सरकार ने भी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है.
हिमाचल में एंट्री के लिए निगेटिव RTPCR जरूरी
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद हिमाचल सरकार ने चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. ये कर्फ्यू 27 अप्रैल से 10 मई तक रहेगा. इन चार जिलों में अभी 7,941 एक्टिव केस हैं. जबकि, अब तक राज्य में 13,577 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण बढ़ते देख सरकार ने हिमाचल में एंट्री से पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट लाना जरूरी कर दिया है. रविवार को यहां 7 बजे तक कोरोना के 1,363 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई.
वहीं, उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए कई जिलों में एक हफ्ते का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. यहां 26 अप्रैल की शाम 7 बजे से 3 मई की सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट रहेगी.