देशभर में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. यही वजह है कि अब वही सख्तियां और पाबंदियां फिर से लौट आई हैं, जो पिछले साल कोरोना के आने पर लगाई गई थीं. ऐसी ही एक पाबंदी मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी लगा दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश से लगती महाराष्ट्र बॉर्डर सील करने का आदेश दिया है. वो इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और हर दिन देश के आधे से ज्यादा नए मामले इसी राज्य में सामने आ रहे हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है. ऐसी स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा को सील किया गया है और छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा."
कोरोना से मध्य प्रदेश के हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को यहां कोरोना के 2,839 नए मामले सामने आए. 15 लोगों की मौत हुई. यहां चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.4% हो गया है. यानी 100 टेस्ट में से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.
महाराष्ट्र में भी और सख्ती की तैयारी
उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कोरोना को रोकने के लिए और ज्यादा सख्ती लगाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को फिल्म जगत के लोगों के साथ मीटिंग भी की. उन्होंने उनसे भीड़भाड़ इकट्ठी नहीं करने और डांस नहीं करने की अपील की. मीटिंग में उन्होंने साफ कर दिया कि वो लॉकडाउन नहीं लगाने जा रहे हैं, लेकिन एक या दो दिन में और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी जाएगी. रविवार को सीएम उद्धव ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इसमें महाराष्ट्र में सख्ती को लेकर गाइडलाइंस आ सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को 24 घंटें में यहां 49,447 नए केस आए और 277 मौतें हुईं. देश में कुल केस का आधे से ज्यादा सिर्फ महाराष्ट्र से है. राज्य में फिलहाल 21 लाख से ज्यादा लोग होम कोरंटाइन में हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख से ऊपर पहुंच गई है.
देश में 90 हजार से ज्यादा नए मामले
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के चलते 513 लोगों की मौत हुई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60,048 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,24,85,509 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कोरोना से देश में अबतक ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,16,29,289 हो गया है. वहीं देशभर में सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 6,91,597 है. कोरोना ने देश में अबतक 1,64,623 लोगों की जान ली है. अबतक कुल 7,59,79,651 कोरोना वैक्सीन डोज दी गई है.