Coronavirus Omicron India Updates: कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब धीरे-धीरे देश में पैर पसार रहा है. कुल मिलाकर इस वैरिएंट के अब तक देश में 38 मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच महाराष्ट्र में 18वां ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है.
जिस शख्स में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट का केस सामने आया है, वह दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटा था. उसने कोरोना की कोई भी वैक्सीन नहीं ली थी.
40 वर्षीय ये शख्स नागपुर का रहने वाला है, 5 दिसंबर को ही वह दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटा था. उसको कोरोना के हल्के लक्षण होने के बाद एम्स नागपुर (AIIMS Nagpur) में भर्ती करवाया गया था. गौर करने वाली बात ये है कि ये शख्स इस साल अप्रैल में भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हो गया था.
तब भी उसमें कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए थे. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आई थी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने सोमवार को ही रिपोर्ट जारी की, जिसके बाद उसके ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.
महाराष्ट्र में अब इस तरह कुल मिलाकर 18 ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस हो चुके हैं. 5 मुंबई, 10 पिंपरी-चिंचवाड, कल्याण डोबिंवली, पुणे, नागपुर में 1-1 केस सामने आया है. जो 18 मामले सामने आए हैं, उनमें 9 लोग डिस्चार्ज और रिकवर हो चुके हैं. इन सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है. चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में नए मामले सामने आए हैं.
कहां कितने मामले (Omicron cases)
| महाराष्ट्र | 18 |
| राजस्थान | 9 |
| कर्नाटक | 3 |
| केरल | 1 |
| गुजरात | 3 |
| दिल्ली | 2 |
| आंध्र प्रदेश | 1 |
| चंडीगढ़ | 1 |
कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सबसे पहला मामला पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के गोटेंग प्रोविंस में 24 नवम्बर को मिला था. 26 नवम्बर को उसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न WHO ने घोषित किया था.
26 नवम्बर को इस वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न', घोषित किया था. इस वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि ये डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैलता है.
ये भी पढ़े