भारत में 10 अगस्त को कोरोना वायरस से एक दिन में मौतों की संख्या 1,000 पार कर गई. इसके साथ ही भारत उन देशों की सूची में शामिल हो गया जो कोरोना मृत्यु दर से जूझ रहे हैं.
पिछले पूरे हफ्ते के दौरान हर रोज मरने वालों की संख्या 900 के आसपास थी. रविवार को यह संख्या 1000 दर्ज की गई. बहुत कम ऐसे देश हैं जहां एक दिन में कोरोना से इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं. भारत के अलावा ब्राजील और अमेरिका ही ऐसे देश हैं जहां पर एक दिन में 1000 से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
46,000 मौतों के साथ फिलहाल भारत कोरोना मृत्यु दर के मामले में दुनिया में पांचवां ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. लेकिन भारत में जिस दर से मौतें बढ़ रही हैं, कुछ दिन में ही भारत, ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. हालांकि, भारत में अमेरिका की तुलना में काफी कम मौतें हुई हैं. अमेरिका में 1.65 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

आमतौर पर भारत सरकार जिन आंकड़ों की ओर इशारा करती है, वह जनसंख्या के सापेक्ष होने वाली मौतों की संख्या है. यह ऐसा इंडीकेटर है, जिसके अनुसार भारत, रूस और चीन को छोड़कर, बाकी सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में निचले पायदान पर है. सबसे ज्यादा प्रभावित अन्य देशों की तुलना में भारत में केस मृत्यु दर (सीएफआर) कम है. 2 फीसदी सीएफआर के साथ भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना से 32 मौतें हो रही हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि, दोनों इंडीकेटर मौतों की सटीक रिपोर्टिंग पर आधारित हैं. इसके उलट, भारत किसी भी संदिग्ध कोरोना केस की रिपोर्ट नहीं करता, जिसमें मौत से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव न आया हो और बाद में उसे कोरोना से हुई मौत माना जाए. इसके अलावा, कई राज्यों ने स्वीकार किया है कि वे कोरोना के साथ होने वाली अन्य मौतों की गिनती कोरोना से हुई मौत के रूप में नहीं करते.

मौतों की मौजूदा संख्या के साथ भारत जल्द ही दैनिक मौतों के मामले में ब्राजील से आगे निकल सकता है. भारत को अब भी उम्मीद करनी चाहिए कि कुल नए केसों में कम से कम 2 फीसदी केस मौतों में बदल जाएंगे. भारत इस वक्त तीन सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है जहां अब भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में 22 लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं, यह दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी संख्या है. 30 लाख केस के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर और 52 लाख केस के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
पिछले हफ्ते पूरे देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य रहा, जहां सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं, जो कि महामारी की शुरुआत से ही देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते औसतन 300 मौतें हर दिन दर्ज हुईं, उसके बाद तमिलनाडु और कर्नाटक हैं जहां 100 से ज्यादा मौतें हुईं.