scorecardresearch
 

भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 10 हजार के पार, लेकिन मृत्यु दर प्रभावित देशों से कम

भारत ने 29 अप्रैल को 1,000वीं कोरोना वायरस मौत दर्ज की थी. उस वक्त देश में 31,000 से अधिक केस थे. 1,000 से 10,000 मौत तक पहुंचने के लिए भारत को 49 दिन लगे. 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में भारत सबसे धीमे इस आंकड़े तक पहुंचा.

Advertisement
X
देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले (फाइल फोटो)
देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले (फाइल फोटो)

  • भारत में 29 अप्रैल को 1,000वीं कोरोना वायरस मौत दर्ज हुई थी
  • मौत के आंकड़े 1000 से 10000 तक पहुंचने में भारत सबसे धीमा

भारत में कोविड-19 मौतों का आंकड़ा बुधवार को 10,000 पार कर गया. ऐसा करने वाला भारत दुनिया का 8वां देश बन गया. 17 जून तक भारत ने 11,903 मौतें दर्ज की हैं. इनमें 2,003 मौतें इससे पिछले 24 घंटे में दर्ज की गईं. इसकी वजह महाराष्ट्र सरकार की ओर से मौतों का आंकड़ा समायोजित करना रहा, और राज्य से ही 1,382 मौतें 24 घंटे में दर्ज हुईं.

भारत के अलावा, 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में अमेरिका, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, इटली, फ्रांस, स्पेन और मैक्सिको हैं. अब तक भारत ने 3.1 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ 3,54,065 केस दर्ज किए हैं. इंडिया टुडे डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने पाया कि ये मृत्यु दर 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में दूसरी सबसे कम है. लेकिन 1,000 से 10,000 तक मौत के आंकड़े तक पहुंचने में भारत का सफर सबसे धीमा रहा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

10,000 मौतों तक पहुंचना

भारत ने 29 अप्रैल को 1,000वीं कोरोना वायरस मौत दर्ज की थी. उस वक्त देश में 31,000 से अधिक केस थे. 1,000 से 10,000 मौत तक पहुंचने के लिए भारत को 49 दिन लगे. 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में भारत सबसे धीमे इस आंकड़े तक पहुंचा.

स्पेन में अब तक 27,000 से अधिक मौतें दर्ज हो चुकी हैं. स्पेन ने 1,000 से 10,000 मौत तक पहुंचने में दो हफ्ते से भी कम लिए थे. स्पेन ने 20 मार्च को 1,000 वीं मृत्यु और 2 अप्रैल को 10,000 वीं मृत्यु दर्ज की. इसका मतलब है कि यह छलांग उसने सिर्फ 13 दिनों में लगाई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

1,000 से 10,000 कोविड-19 मौतों तक पहुंचने में फ्रांस ने 14 दिन, इटली ने 16, अमेरिका ने 20, ब्राजील ने 28 और मैक्सिको ने 39 दिन लिए. अमेरिका में 1.16 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. यह पूरी दुनिया में हुई मौतों का 27% है. इसके बाद ब्राजील (करीब 44,000 मौत), ब्रिटेन (41,000), इटली (34,000), फ्रांस (29,000), स्पेन (27,000) और मैक्सिको (17,850) का नंबर आता है.

deaths_india_june17-03_061720064327.jpg

केस मृत्यु दर

17 जून तक, भारत ने 3.5 लाख से अधिक केस और 11,903 मौतों की जानकरी दी. भारत की केस मृत्यु दर (CFR) 3.1 प्रतिशत है. अमेरिका के बाद भारत का इस मामले में दूसरा नंबर है. 10,000 मौतों पर अमेरिका का CFR 2.98 प्रतिशत था.

Advertisement

10,000 मौतों पर यूके में CFR 15.3 प्रतिशत थी. उसके बाद फ्रांस (13.2), मैक्सिको (10.9) और इटली (10.8) आते हैं. ये 10 प्रतिशत से ऊपर का आंकड़ा इसलिए है क्योंकि इन देशों ने कोरोनो वायरस केस एक लाख पहुंचने से पहले ही 10,000 लोगों की मौत देख ली थी.

10,000 मौतों पर स्पेन में CFR 7.9 प्रतिशत और ब्राजील में 6.8 प्रतिशत था. हालांकि भारत का CFR कम है और 10,000 मौतों पर दैनिक रोलिंग एवरेज कई सर्वाधिक प्रभावित देशों की तुलना में बेहतर है, लेकिन इस मृत्यु वक्र को समतल करने के लिए दैनिक कोविड-19 मौतों की संख्या में कमी लानी होगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हर दिन मौतों का आंकड़ा

DIU ने पाया कि भारत और मैक्सिको को छोड़कर, सर्वाधिक प्रभावित देशों में दैनिक मौत के आंकड़े कम हुए हैं. वर्तमान में, भारत में दैनिक मौतों का 7-दिवसीय रोलिंग औसत 594 है. जबकि वही ब्रिटेन के लिए 162, इटली के लिए 58 और फ्रांस के लिए 32 है. पिछले एक हफ्ते में, स्पेन ने एक भी कोविड-19 मृत्यु दर्ज नहीं की है, लेकिन इसका मुख्य कारण यह है कि मृत्यु के आंकड़े जारी करना अनिश्चितकाल तक होल्ड पर कर दिया है.

Advertisement

अमेरिका में सात-दिवसीय रोलिंग एवरेज 730 है, लेकिन इसका वक्र समतल है. देश में 16 अप्रैल 4,928 लोगों की मौत के साथ सबसे बुरा दिन था. 16 जून तक, ब्राजील में मौतों का सात-दिन रोलिंग एवरेज 975 पर सबसे अधिक था. यहां भी, एक हफ्ते तक मौत का आंकड़ा 1,000 से ऊपर रहने के बाद अब घट रहा है. हालांकि, भारत और मैक्सिको दैनिक मौतों के आंकड़े में कोई गिरावट नहीं देख रहे हैं. 16 जून तक, मैक्सिको में मौतों की सात दिन की रोलिंग एवरेज 503 थी.

deaths_india_june17-04_061720064346.jpg

दो दिन पहले तक बेल्जियम में भारत की तुलना में कोविड-19 से अधिक मौतें हुई थीं. 15 जून तक बेल्जियम ने 9,655 और भारत में 9,520 मौतें दर्ज हुई थीं. लेकिन बेल्जियम में हर दिन अब बहुत कम मौत हो रही हैं और दैनिक आंकड़े में लगातार कमी आ रही है, इसलिए उसने भारत की तरह 10,000 का आंकड़ा नहीं छुआ. पिछले एक हफ्ते में, बेल्जियम में 42 मौतें हुईं, जबकि भारत में औसतन एक दिन में 594 मौतें दर्ज हो रही हैं.

लेकिन हमें इन आंकड़ों पर गौर करने के लिए एक बात का ध्यान रखना होगा. 10,000 मौतों तक पहुंचने के बाद, इन देशों में कोविड-19 मौतों का औसत दैनिक जोड़ बहुत अधिक बढ़ रहा था. 7 अप्रैल को, जब अमेरिका ने 10,000 मौतें दर्ज कीं, तो इसका रोलिंग औसत 1,117 था और यह कम से कम 15 दिनों तक बढ़ा.

Advertisement

स्पेन में, 10,000 मौतों पर रोलिंग एवरेज 845 था, और यह दो दिनों तक बढ़ा. इसी तरह 10,000 मौतों पर रोलिंग एवरेज भारत की तुलना में ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, ब्राजील और मैक्सिको में ऊंचा था और बढ़ रहा था.

Advertisement
Advertisement