कोलकाता इंडियन म्यूजियम में तैनात एक सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई है. वह कोरोना से संक्रमित था और उसका इलाज कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. सीआईएसएफ जवान की पहचान एएसआई असित कुमार साहा के रूप में हुई है. वह 50 साल के थे. उनके संपर्क में आए सभी जवान पहले ही क्वारनटीन हैं.
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के एक जवान की कल मौत हो गई थी. एक आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक सीआईएसएफ के 32 जवान कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अगर पूरे पैरामिलिट्री फोर्स की बात करें तो अब तक 480 से अधिक जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पैरामिलिट्री फोर्स में से एक बीएसएफ कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. इसके 195 जवान अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 2 प्रहरियों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है. वहीं, सीआरपीएफ के 159 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सीआरपीएफ के दो जवान गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में काम कर रहे थे, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इसके अलावा आईटीबीपी में कोरोना से एक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी है. अब तक आईटीबीपी में 82 केस कोरोना संक्रमित के मामले आ चुके हैं. वहीं, सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी में करोना के अब तक 13 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जिसमें सोमवार के दिन 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे.