scorecardresearch
 

कोरोनाः इन 5 राज्यों में R-वैल्यू बढ़ा रही चिंता, 44 जिलों में संक्रमण दर 10% से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पंजाब, हिमाचल, यूपी, एमपी और गुजरात में कोरोना की आर-वैल्यू 1 से ज्यादा है, जो चिंता का कारण है. सरकार का कहना है कि कोरोना के मामले स्थिर हैं, लेकिन हमें सतर्क और सावधान रहना होगा.

Advertisement
X
आर-वैल्यू से पता चलता है कि एक मरीज कितनों को संक्रमित कर रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
आर-वैल्यू से पता चलता है कि एक मरीज कितनों को संक्रमित कर रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब, यूपी-एमपी में आर-वैल्यू 1 से ज्यादा
  • 37 जिलों में मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के मामलों में भले ही अब कमी आने लगी है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो चिंता बढ़ा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, 5 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना की R-वैल्यू 1 से ज्यादा हो गई है, जो चिंता की बात है. इतना ही नहीं, देश के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी ही देखी जा रही है.

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 5 राज्यों में कोरोना की आर-वैल्यू 1 से ज्यादा हो गई है. इनमें हिमाचल, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पंजाब और हिमाचल में आर-वैल्यू 1.3 और यूपी, मध्य प्रदेश और गुजरात में आर-वैल्यू 1.1 है. आंध्र प्रदेश, नागालैंड और गोवा में आर-वैल्यू 1 है. वहीं, देश में भी इस वक्त आर-वैल्यू 1 ही है. 

कोरोना की आर-वैल्यू से पता चलता है कि एक संक्रमित व्यक्ति कितनों को संक्रमित कर रहा है. ये वैल्यू जितनी ज्यादा कम रहती है, उतना अच्छा रहता है. 

बढ़ती आर-वैल्यू चिंता भी बढ़ा रही

नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल (VK Paul) का कहना है कि कुछ राज्यों में कोरोना की बढ़ती आर-वैल्यू चिंता भी बढ़ा रही है. उन्होंने कहा, "अगर हम देखें तो कोरोना की आर-वैल्यू 1 के आसपास है. कुछ राज्यों में ये 1 से भी ज्यादा है, जो चिंता का कारण है." उन्होंने आगे कहा कि भले ही अभी कोरोना के मामले स्थिर हैं, लेकिन हमें सतर्क रहना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- घोड़ों की एंटीबॉडी से कोरोना की दवा बना रही है ये भारतीय कंपनी, जानें बाजार में कब तक आएगी?

44 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 11 राज्यों के 44 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है. इसमें केल और मिजोरम के 10-10 जिले हैं, जबकि मिजोरम में 6 और अरुणाचल में 5 ऐसे जिले हैं. 

उन्होंने बताया कि सिर्फ एक ही राज्य में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. केरल में 1.72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं, 8 राज्यों में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से 1 लाख के बीच है और 27 राज्यों में 10 हजार से भी कम एक्टिव केस हैं.

डेल्टा प्लस वैरिएंट बढ़ा रहा मामले

वीके पॉल ने बताया कि देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डेल्टा प्लस (Delta Plus) वैरिएंट के वजह से नए मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त तक देश में 86 सैम्पल में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 34 सैम्पल महाराष्ट्र से हैं.

 

Advertisement
Advertisement