कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस दर्ज किया गया. यहां एक 54 वर्षीय सफाई कर्मचारी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. यहां बुधवार को ही कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई थी.
जिस व्यक्ति में गुरुवार को लक्षण पाए गए हैं, वह मुख्य रूप से वर्ली इलाके का रहने वाला है. लेकिन धारावी के माहिम फाटक रोड के पास काम करता था, जो कि मुंबई प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाला है. वह बीएमसी के साथ भी जुड़ा हुआ था. डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति में तीन-चार दिन पहले से कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद गुरुवार को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
धारावी में एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत
बुधवार को ही धारावी में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था, जहां 56 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस की वजह से मौत हो गई थी. यहां कोरोना का केस आने के बाद प्रशासन ने नौ हाउसिंग सोसाइटी को पूरी तरह से सील कर दिया था, जिसमें करीब 2000 लोग रहते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्रशासन ने जानकारी दी है कि बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जाएगा, अभी सभी को क्वारनटीन किया गया है.
एशिया के सबसे बड़े स्लम में कोरोना अटैक, 1 की मौत, यहां रहते हैं 15 लाख लोग
गौरतलब है कि धारावी जैसे घनी इलाके वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के लक्षण पाया जाना एक चिंता का विषय है. धारावी को मुंबई की सबसे घनी और गरीब आबादी वाला क्षेत्र माना जाता है. यहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं. ऐसे में भीड़ वाले इलाके में कोरोना फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाता है.
भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2000 के पार चली गई है. इनमें केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.