scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: दिल्ली में डॉक्टर 14 दिन लगातार करेंगे काम फिर 14 दिनों का आराम

सभी मेडिकल टीम को लगातार 14 दिनों तक काम करना होगा. इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. हालांकि 14 दिनों के बाद इन्हें फिर 14 दिनों का ब्रेक भी मिलेगा. इस दौरान उन्हें क्वारनटीन रखा जाएगा.

Advertisement
X
14 दिन लगातार काम करेंगे दिल्ली के डॉक्टर्स
14 दिन लगातार काम करेंगे दिल्ली के डॉक्टर्स

  • मेडिकल टीम दो शिफ्ट में करेगी काम
  • 14 दिन के बाद फिर 14 दिन का मिलेगा आराम

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आने वाले समय में रोगियों से निपटने के लिए नई व्यवस्था बनाई है. नए फैसले के मुताबिक सभी मेडिकल टीम दो शिफ्टों में काम करेंगी. एक टीम सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक यानी कि 10 घंटे काम करेगी, जबकि दूसरी टीम शाम 6:00 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 8:00 बजे तक यानी कि 14 घंटे. इन सभी को लगातार 14 दिनों तक काम करना होगा. इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. हालांकि 14 दिनों के बाद इन्हें फिर 14 दिनों का ब्रेक भी मिलेगा. इस दौरान उन्हें क्वारनटीन रखा जाएगा. यानी कि डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ 14 दिन काम करेंगे फिर 14 दिन आराम करेंगे.

Advertisement

जाहिर है कई बार कोरोना संक्रमण का असर दिखने में 14 दिनों का समय लगता है. ऐसे में अगर कोई मेडिकल स्टाफ काम करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है तो क्वारनटीन रहने के दौरान उसके लक्षण दिख जाएंगे. जिससे कि ना केवल व्यक्ति विशेष का सही समय पर इलाज हो सकेगा, बल्कि दूसरों में भी इसे फैलने से रोका जा सकेगा.

दिल्ली के कुल 21 अस्पतालों पर राज्य सरकार का यह नियम प्रभावी होगा. जाहिर है दिल्ली में 15 सरकारी अस्पताल हैं और छह प्राइवेट अस्पताल. सभी अस्पतालों में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को यह नियम मानना होगा.

वहीं दो प्रमुख अस्पताल लोक नायाक जय प्रकाश और जीबी पंत के सभी डॉक्टर्स के रहने के लिए होटल ललित में व्यवस्था की गई है. इस बारे में एक चिट्ठी जारी करते हुए लिखा है, 'लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाले सभी डॉक्टर्स के रहने के लिए दिल्ली सरकार व्यवस्था करेगी. नई दिल्ली के जिलाधिकारी, बाराखंबा रोड स्थित होटल ललित में 100 कमरे और इस दौरान उनकी आवश्यकता की सभी चीजें सुनिश्चित करेंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केंद्र सख्त, लॉकडाउन पर राज्यों को निर्देश

कोरोना के बढ़के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए कैबिनेट सेक्रेटरी राज्य के प्रमुख सचिवों और डीजीपी के संपर्क में हैं. देखा जा रहा है कि कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतरे हैं और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे. इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्देश जारी किया है.

Advertisement

कोरोना से जुड़ी लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...

दिल्ली में 23 नए मामले सामने आए

दिल्ली में रविवार को 23 नए मामले सामने आए. 23 नए पॉजिटिव मरीजों में 17 आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. इन 17 मरीजों में 6 मरीज अंडमान के हैं, 4 मरीज ऐसे हैं जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री थी, जबकि 2 मरीज ऐसे हैं जो पॉजिटिव कोरोना वायरस व्यक्ति के संपर्क में आए थे.

वहीं बाकी 5 मरीज के बारे में फिलहाल विस्तृत जांच जारी है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 72 मरीज हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement