ओडिशा में आज से पाबंदियां शुरू हो जाएंगी. सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए सभी 30 जिलों में आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इन 30 में से 10 जिले ऐसे भी होंगे, जहां पाबंदियां ज्यादा सख्त होंगी. इन 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू 11 घंटे का रहेगा, जबकि बाकी 20 जिलों में 8 घंटे ही पाबंदियां रहेंगी.
सरकार ने छत्तीसगढ़ सीमा से सटे हुए सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बारगढ़, नौपाड़ा, कालाहांडी, बोलंगीर, नबरंगपुर, कोरापुट और मलकनगिरी में सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. इन 10 जिलों में वीकेंड शटडाउन भी होगा. यानी शनिवार और रविवार को यहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा. इन 10 जिलों के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में ये पाबंदियां रहेंगी. यहां शाम के 6 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. इन 10 जिलों में 5 अप्रैल से ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि, अब तक यहां रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदियां रहती थीं, जिसका समय अब बढ़ा दिया गया है. इन जिलों में वीकेंड शटडाउन 17 अप्रैल से शुरू होगा.
बाकी बचे 20 जिलों में पाबंदियां सिर्फ शहरी इलाकों में ही रहेंगी. ग्रामीण इलाकों को इससे छूट दी गई है. इन 20 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात के 9 बजे से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5 बजे तक लगा रहेगा.
नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों को बेवजह निकलने पर मनाही रहेगी. किसी भी तरह की गतिविधियों पर भी रोक रहेगी. हालांकि, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आ-जा सकते हैं. मुख्य सचिव एससी मोहापात्रा ने बताया कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए कोई पास जारी नहीं किया जा रहा है. इनके पास आईडी कार्ड होना जरूरी है.
ओडिशा सरकार ने ये फैसला ऐसे वक्त लिया है, जब यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को राज्य में 2,989 नए मामले सामने आए, जो इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दो लोगों की जान भी गई. ओडिशा में अब तक 3,58,342 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,935 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 13,784 है.