scorecardresearch
 

कोरोना का कहर: कुल केसों की संख्या में नंबर 7 पर भारत, फ्रांस-जर्मनी को पीछे छोड़ा

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर एक लाख नब्बे हजार के पार हो चुके हैं. इसी के साथ भारत ने कोरोना के कुल मामलों की संख्या में फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
देश में जारी है कोरोना का कहर (PTI)
देश में जारी है कोरोना का कहर (PTI)

  • देश में जारी है कोरोना वायरस का कहर
  • प्रभावित देशों की लिस्ट में सातवां नंबर

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और भारत में भी अब इस वायरस की जड़ें काफी मज़बूत हो गई हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या तेज़ी से दो लाख के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. अबतक देश में पांच हजार से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना केस में आई तेज़ी का असर है कि भारत अब दुनिया में कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गया है.

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के केस में भारत ने फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है. यूरोप के इन देशों में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार कम हुई है और भारत में अब ये रफ्तार तेज़ी पकड़ती हुई दिख रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दुनिया में कोरोना प्रभावित टॉप दस देशों का ये हाल है...

1. अमेरिका: 18 लाख केस, 1 लाख मौत

2. ब्राजील: 5 लाख केस, 29 हजार मौत

3. रूस: 4 लाख केस, 4600 मौत

4. स्पेन: 2.86 लाख केस, 27 हजार मौत

5. यूके: 2.74 लाख केस, 38 हजार मौत

6. इटली: 2.32 लाख केस, 33 हजार मौत

7. भारत: 1.90 लाख केस, 5394 मौत

8. फ्रांस: 1.88 लाख केस, 28 हजार मौत

9. जर्मनी: 1.83 लाख केस, 8600 मौत

10. पेरू: 1.64 लाख केस, 4500 मौत

लॉकडाउन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में आया था, शुरुआती तीनों केस ही केरल से आए थे. उसके बाद करीब मार्च में जाकर देश में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी थी. 24 मार्च को जब देश में लॉकडाउन 1.0 की शुरुआत हुई, तब देश में करीब 600 कोरोना वायरस के केस थे. जो अब बढ़कर दो लाख होने की दहलीज पर खड़े हैं.

11_060120095307.jpg

लॉकडाउन 4.0 के आगाज़ के बाद देश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेज़ी आई है. पिछले दस दिनों में देश में लगातार कोरोना के केस सात हजार या आठ हजार से अधिक आए हैं. ऐसे में लगातार केस की रफ्तार बढ़ रही है, हालांकि अब देश में टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ गई है और रोज करीब सवा लाख टेस्ट हो रहे हैं. भारत में कुल टेस्ट की संख्या चालीस लाख के पास पहुंच गई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement