राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना बढ़ रहा है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. ये नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहता है. नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस के इंतजाम कैसे हैं, इसे देखने के लिए देर रात पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव सड़कों पर आ गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों से बात की. साथ ही नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए.
मंगलवार रात 10 बजे के आसपास पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव अपने घर से निकले. सबसे पहले वो खान मार्केट पहुंचे. तब तक मार्केट बंद कराया जा चुका था और पुलिस पैट्रोलिंग कर रही थी. खान मार्केट के बाद पुलिस कमिश्नर निजामुद्दीन, लाजपत नगर और आसपास के कई इलाकों में भी गए और पुलिस के इंतजाम को देखा. उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी बात की और उन्हें सख्ती से नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के निर्देश दिए. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को नियम तोड़ने वाले के खिलाफ कड़ाई से पेश आने को कहा है. साथ ही मास्क ना पहनने वालों पर चालान की कार्रवाई करने को भी कहा है.
उन्होंने बताया, "अगर कोई भी इधर-उधर घूमता नजर आता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन दिल्ली राजधानी है और अगर रात के वक्त कोई फ्लाइट या ट्रेन से यहां पहुंचता है और पुलिस उसे रोकती है तो उसे अपना टिकट दिखाकर साबित करना होगा कि वो रात के वक्त दिल्ली क्यों पहुंचा है?" उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस न सिर्फ रात के वक्त, बल्कि दिन में भी पूरी सख्ती बरत रही है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों पर नजर रख रही है, ताकि इसका उल्लंघन ना हो.
दिल्ली में एक दिन में 13 हजार से ज्यादा मरीज आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में पहली बार 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 13,468 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 81 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण दर 13.14 फीसदी हो गई है. ये 15 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 15 नवंबर को 15.33 फीसदी संक्रमण दर थी. वहीं मौत के मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 81 मरीजों की मौत हुई है. 3 दिसम्बर 2020 के बाद सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े हैं. 3 दिसम्बर को 82 मरीजों की मौत हुई थी. अब मौत का कुल आंकड़ा 11,436 हो गया है.