बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना का शिकार अब बिहार बीजेपी हुई है. बिहार बीजेपी दफ्तर के स्टाफ समेत 75 नेता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आज आई है. कल करीब 100 नेताओं का टेस्ट कराया गया था. इसके बाद बीजेपी दफ्तर को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.
बिहार में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के करीब है. इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 12 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5482 है. पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कोरोना पॉजिटिव मिले शीर्ष नेताओं में संगठनात्मक महासचिव नागेंद्र और राज्य महासचिव देवेश कुमार शामिल हैं. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा और पूर्व एमएलसी राधा मोहन शर्मा भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य भाजपा मुख्यालय में कार्यरत तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जिला प्रशासन ने पार्टी नेताओं और कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद भाजपा कार्यालय को सील कर दिया है. प्रशासन ने बीर चंद पटेल मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिला प्रशासन जल्द ही भाजपा कार्यालय का सैनिटाइज करने का काम शुरू करेगा.