scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली, यूपी, बिहार...जानें वैक्सीनेशन के लिए कैसे हैं इंतजाम

सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं. इनमें 51 लाख 82 हजार से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स, 4 लाख 31 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, 1 करोड़ 3 लाख 66 हजार सोशल वर्कर्स और 1 लाख 5 हजार से ज्यादा पोस्टल सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं. 

Advertisement
X
देश में शनिवार से लगेगा कोरोना का टीका (फोटो- PTI)
देश में शनिवार से लगेगा कोरोना का टीका (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना का टीका लगना आज से होगा शुरू
  • सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका
  • पीएम मोदी 10.30 बजे करेंगे शुभारंभ

भारत शनिवार को कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करने के अपने अभियान का शुभारंभ करेगा. इसके लिए देश कमर कस चुका है. कोरोना महामारी के दौरान कई बार देश को संबोधित कर चुके प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम की लॉन्चिंग के मौके पर भी देश को संबोधित करेंगे. देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज सुबह साढ़े 10 बजे से होगी.

इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये टीकाकरण के शुभारंभ के साथ देश को संदेश दिया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी हेल्थकेयर वर्कर्स से वर्चुअल संवाद करेंगे जिन्हें पहले दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. फिर देशभर के लगभग तीन हजार केंद्रों पर वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. 

सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं. इनमें 51 लाख 82 हजार से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स, 4 लाख 31 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, 1 करोड़ 3 लाख 66 हजार सोशल वर्कर्स और 1 लाख 5 हजार से ज्यादा पोस्टल सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं. 

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. हर सेंटर पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंच चुकी है और पहले दिन जिन्हें सबसे पहले वैक्सीन लगाई जानी है उनको निमंत्रण पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं. देश में जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है, लेकिन अभी फोकस वैक्सीन डे को सफल बनाने पर है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

किस राज्य में कैसे हैं इंतजाम?

दिल्ली में 81 सेंटर

राजधानी में पहले दिन 81 वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी. एक सेंटर पर हर दिन करीब 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे. सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले चरण में 2 लाख 40 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जानी है. केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को 2 लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली हैं.

कुछ दिनों में वैक्सीन सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 175 कर देने का प्लान है. जिसके लिए पूरी दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए कुल एक हजार केंद्र तैयार किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ऐलान कर चुकी है कि दिल्ली में सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी. 

यूपी में 1500 सेंटर

यूपी में वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. राज्य में कुल 1500 सेंटर बनाए गए हैं जिनमें से 317 सेंटर्स पर पहले दिन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के पहले चरण में कुल 9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. इस अभियान में 2000 स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहेंगे. केंद्र की तरफ से उत्तर प्रदेश को कोरोना की 10,55,500 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. तीन दिन के अंदर सभी स्वास्थकर्मियों को कोरोना का टीका लगा जाएगा.

Advertisement

गुजरात

गुजरात में 3000 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें हर एक सेंटर पर सौ हेल्थ कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में प्राइवेट और सरकारी हेल्थ कर्मचारियों की तादाद 3.5 लाख के आसपास है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 285 सेंटर्स पर कोरोना की वैक्सीन शनिवार से लगनी शुरू हो जाएगी. वैक्सीन सुबह 9 बजे से लगनी शुरू होगी और शाम पांच बजे तक लगेगी. अनुमान है कि महाराष्ट्र में शनिवार को करीब 28 हजार 500  हेल्थवर्कर को वैक्सीन लग जाएगी.

बिहार

बिहार में भी टीका लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीकाकरण का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाना है. ऐसे में पहले दिन तकरीबन तीन हजार बिहार वासियों को टीका लगाया जाएगा. राज्य में वैक्सीन की पहली डोज इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के सफाई कर्मचारी रामबाबू को दी जाएगी. वहीं दूसरा टीका हॉस्पिटल में एम्बुलेंस ड्राइवर अमित कुमार को नीतीश कुमार की मौजूदगी में लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement