scorecardresearch
 

मरकज के अकाउंट में अचानक बढ़ा था कैश फ्लो, बैंकों ने जारी किया था अलर्ट

बैंक ने अपने अलर्ट में कहा था कि मरकज के अकाउंट में अचानक कैश फ्लो बढ़ गया है. यह पैसे विदेशों से आ रहे हैं. इस बाबत बैंक के अधिकारियों ने जमात के अमीर मौलाना साद से मुलाकात करने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं मिला.

Advertisement
X
मरकज के कोरोना कनेक्शन की जांच कर रही है क्राइम ब्रांच (फाइल फोटो-PTI)
मरकज के कोरोना कनेक्शन की जांच कर रही है क्राइम ब्रांच (फाइल फोटो-PTI)

  • मरकज पर कार्यक्रम से पहले बढ़ा कैश फ्लो
  • दिल्ली पुलिस ने अकाउंटेंट्स से मांगा जवाब

कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद तबलीगी जमात पर शिकंजा कसता जा रहा है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जमात की फंडिंग को लेकर कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. दरअसल, निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज पर कार्यक्रम से पहले बैंकों की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया था.

बैंक ने अपने अलर्ट में कहा था कि मरकज के अकाउंट में अचानक कैश फ्लो बढ़ गया है. यह पैसे विदेशों से आ रहे हैं. इस बाबत बैंक के अधिकारियों ने जमात के अमीर मौलाना साद से मुलाकात करने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं मिला. क्राइम ब्रांच ने इस तरह के अलर्ट को नजरअंदाज करने जमात के अकाउंटेंट्स से जवाब मांगा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना संक्रमित नहीं है मौलाना साद

क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने मौलाना साद के कोरोना संक्रमित होने की खबर का खंडन किया है. उनका कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों का कहना है कि मौलाना साद निजी डॉक्टर के संपर्क में है, इसलिए हो सकता है कि उसने कोविड-19 टेस्ट कराया हो. फिलहाल, साद का लोकेशन जाकिर नगर के आस-पास बताया जा रहा है.

अगर मदद की है जरूरत तो इन नंबरों पर करें कॉल, लेकिन बाहर न निकलें

होटल में रूक रही है जांच टीम

वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को होटलों में रहने का निर्देश दिया है. इस बीच बताया जा रहा है कि मरकज में 2041 विदेशी आए थे. इसमें से 284 विदेशियों का रेस्क्यू किया गया था, जिन्हें दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.

दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज के 7 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इनमें मौलाना साद भी शामिल है. इनके खिलाफ आईपीसी 304,308,120 बी, 269,270,271 और 188 की धारा में केस दर्ज है. इन पर महामारी एक्ट भी लगाया है. पुलिस ने कल ही गैर इरादतन हत्या की धारा को भी जोड़ा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement