कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने सूबे के चार और शहरों में संडे लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद अब रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगौन में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी दुकान ही खुलेंगी और जरूरतमंद लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत रहेगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में यह बड़ा फैसला लिया है. बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगौन में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के चलते राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि आने वाले सभी त्योहारों में लोगों के जमा होने पर भी पूरी तरह रोक रहेगी.
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में 1712 नए कोरोना केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटें में इंदौर 477, भोपाल में 385 और जबलपुर में 143 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं सात लोगों की मौत हुई है. सूबे में संक्रमण दर बढ़कर 6.7% हो गई है.
इससे पहले बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटे में देश में कुल 47,262 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 3,68,457 हो गई है. बुधवार को 24 घंटे के अंदर 275 मौतें दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से देश में हर दिन करीब 40 हजार नए केस दर्ज हो रहे हैं. देश के कई शहरों में अलग-अलग ढंग से पाबंदियां लागू की जा रही हैं.