देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार देश में कोरोना के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान बीते 24 घंटे में कोरोना से 3523 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2,99,988 लोग इस दौरान ठीक भी हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के 1,91,64,969 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, कुल 1,56,84,406 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में कोरोना से मरने वालों की बात करें तो अबतक 2,11,853 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32,68,710 है. अबतक 15,49,89,635 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
दिल्ली में कोरोना का कहर
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 412 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राजधानी में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 16,559 हो गई है. दिल्ली में संक्रमण दर 31.61 फीसदी हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 96,747 हो गई है. होम आइसोलेशन में 50,554 मरीज हैं.
पिछले 15 दिनों में दिल्ली में कोरोना का कोहराम इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 625 लोगों की मौत हुई है. जबकि 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 4,486 लोगों की पिछले 15 दिनों में कोरोना से मौत हुई है. वहीं, देश की राजधानी में सिर्फ अप्रैल महीने में 5,111 कोरोना मरीज़ दम तोड़ चुके हैं.
यूपी में कोरोना के 30,317 नए मामले
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं.बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 30,317 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 303 लोगों की मौत भी हुई है. सबसे ज्यादा लखनऊ में 24 मौतें हुई हैं. उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 301833 हो गई है. कुल संक्रमित मरीजों में कानपुर में 17006, वाराणसी में 14971, प्रयागराज में 12756, मेरठ में 12510, बरेली में 9533 व गोरखपुर में 9657 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. सूबे में बीते 24 घंटे में 2 लाख 66 हजार 326 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश कुल मौतों का आंकड़ा 12874 हो गया है.
गुजरात और महाराष्ट्र में भी कोरोना का आतंक
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13847 नए मामले सामने आए हैं. कल यहां 14622 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे में कोरोना के 10582 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 172 लोगों की मौत भी हुई है. अहमदाबाद में 4980 मामले, सूरत में 1795 मामले, राजकोट में 605 मामले और वडोदरा में 547 मामले सामने आए हैं. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 142139 हो गई है.
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 63,282 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 802 लोगों की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल 6,63,758 सक्रिय मामले हैं. बीते 24 घंटे में 61,326 मरीज ठीक हुए हैं. सूबे में रिकवरी रेट 84.24 प्रतिशत है. यहां कोरोना से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है. मौजूदा समय में 40,43,899 होम क्वारंटीन में हैं जबकि 26,420 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.
अन्य राज्यों के मामले
कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना के 40990 नए मामले सामने आए हैं. 19353 नए मामले बैंगलोर में सामने आए हैं. वहीं 271 लोगों की कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में जान गई है. कोरोना से पश्चिम बंगाल का भी हाल बेहाल है. यहां एक 1 दिन में कोरोना से हुई मौत ने सौ का आंकड़ा पार किया है. पिछले 24 घंटों में 103 मौतें हुई हैं और कोरोना के 17512 नए मामले सामने आए हैं.
जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के 3832 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में श्रीनगर में 1084, बारामुला में 309, पुलवामा में 70 और अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. केरल में कोरोना के 35,636 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है. कुल मौत का आंकड़ा 5356 हो गया है, वहीं, सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 3,23,828 हो गई है.
जर्मनी ने भारत को दिए 120 वेंटिलेटर
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर लिखा कि, इस महामारी से निपटने के लिए हमारे विश्वसनीय साथी जर्मनी ने भारत को बतौर गिफ्ट 120 वेंटिलेटर भेजे हैं. उधर, तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जीवन रक्षक स्वास्थ्य उपकरण ख़रीदने के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपए खर्च करने की अनुशंसा की है.
ये भी पढ़ें-