scorecardresearch
 

लॉकडाउन में जाम पर पाबंदी? जानें किन राज्यों में बंद हैं शराब की दुकानें, कहां हो रही होम डिलीवरी

कोरोना की दूसरी लहर के बीच जाम पर कई जगह पाबंदी है. हाल ही के दिनों में जिन राज्यों ने पाबंदियां लगाई हैं, वहां के किन राज्यों में शराब की दुकानें खुली हुई हैं और किन राज्यों में बंद है, एक नज़र डाल लीजिए... 

Advertisement
X
दिल्ली समेत कई राज्यों में बंद हैं शराब की दुकानें (फोटो: PTI)
दिल्ली समेत कई राज्यों में बंद हैं शराब की दुकानें (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई जगह पाबंदी
  • शराब की दुकानें बंद होने से लोग हो रहे परेशान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी है. हालात इस हद तक बिगड़ गए कि करीब 26 राज्य इस वक्त लॉकडाउन या अन्य पाबंदियों में हैं. हालांकि कई राज्यों में इस बार का लॉकडाउन पहले की तरह सख्त नहीं है, कुछ हदतक सख्ती है और कुछ क्षेत्रों में छूट भी दी गई है. 

इस कशमकश के बीच हर राज्य से एक डिमांड जो उठ रही है, वह है शराब की दुकानों को लेकर. कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन में इन्हें बंद किया है, कुछ राज्यों ने छूट दी है, ऐसे में जाम के दीवानों के लिए काफी मुश्किल है कि कहां पर दुकान खुली है और कहां पर नहीं खुली है. 

किन राज्यों में शराब की दुकानें खुली हुई हैं और किन राज्यों में बंद है, एक नज़र डाल लीजिए... 

किन राज्यों में बंद हैं शराब की दुकानें...

उत्तराखंड: यूपी से सटे उत्तराखंड में 11 मई तक पाबंदियों का ऐलान किया गया है. इस दौरान शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है.

छत्तीसगढ़: यहां भी पाबंदियों के कारण शराब की दुकानें अभी बंद हैं. हालांकि, राज्य सरकार शराब की होम डिलीवरी पर विचार कर रही है, जल्द ही इसकी शुरुआत की जा सकती है तब एप के जरिए बुकिंग कर शराब घर मंगवाई जा सकती है. 

तमिलनाडु: चुनाव के बाद आई नई सरकार ने तुरंत सबसे पहले लॉकडाउन का ऐलान किया. लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब की सभी सरकारी दुकानें बंद रहेंगी. डीएमके जब विपक्ष में थी, तब भी यही मांग करती थी सत्ता में आकर उसने ये लागू कर दिया. 

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भी वीकेंड लॉकडाउन से पाबंदियों की शुरुआत हुई थी, लेकिन अब कई दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान दिल्ली में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. लॉकडाउन की शुरुआत में दिल्ली की एक डॉली आंटी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल से अपील की थी कि शराब की दुकानों को खोलना चाहिए. 

हरियाणा: दिल्ली से सटे हरियाणा में भी लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को बंद किया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी अपने यहां शराब की दुकानों को बंद किया है. 

जिन राज्यों में लॉकडाउन लगा, वहां लोगों ने पहले ही खरीद कर स्टोर कर ली शराब (PTI)


किन राज्यों में खुली हैं शराब की दुकानें?

उत्तर प्रदेश: यूपी में अभी तक शराब की दुकानें बंद थीं, लेकिन मंगलवार से नोएडा और गाजियाबाद में शराब की बिक्री शुरू हो गई है. जबकि अन्य जिलों में बुधवार से बिक्री शुरू हो सकती है, सभी डीएम अपने यहां स्थिति की अनुसार फैसला ले सकते हैं.

कर्नाटक: पाबंदियों के बीच कर्नाटक ने शराबियों को कुछ हदतक राहत दी है. यहां पर राज्य सरकार द्वारा संचालित शराब की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुल रही हैं. यहां शराब की दुकानों से सिर्फ शराब ले जा सकते हैं, वहां पर पी नहीं सकते हैं.

पंजाब: पंजाब में 15 मई तक मिनी लॉकडाउन का ऐलान हुआ तो शराब की जरूरी सामान की श्रेणी में डाल दिया गया. पंजाब में मिनी लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुली हुई हैं. 

राजस्थान: यहां बीते कई दिनों से लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सोमवार से शुक्रवार तक शराब की दुकानों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोला जा सकता है. यानी सिर्फ पांच घंटे ही शराब की दुकानें खुल रही हैं.

महाराष्ट्र: जिन इलाकों में कोरोना के मामले कम हैं वहां पर शराब की दुकानों को खोला गया है. जबकि 15 मई से राज्य में शराब की होम डिलीवरी भी शुरू की जा रही है, ऐसे में दुकानों से भीड़ कम होने के आसार हैं. हालांकि, जिला स्तर पर भी अधिकारी फैसला से सकते हैं कि शराब की दुकान खोलनी है या नहीं, जहां केस ज्यादा हैं वहां इन्हें बंद रखा जा रहा है. 

आपको बता दें कि पिछले साल जब पहली बार लॉकडाउन लगा था, तब भी करीब तीन महीने तक शराब की दुकानें बंद रही थीं. हालांकि, तब राज्य सरकारों ने केंद्र से शराब की दुकानें खोलने को कहा था, क्योंकि इसी से राज्यों को सबसे अधिक टैक्स मिलता है. लेकिन इस बार पाबंदियां लगाना राज्य सरकारों के हाथ में ही है, ऐसे में हर सरकार अपने हिसाब से फैसला ले रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement