scorecardresearch
 

लॉकडाउन के नियम तोड़ रहीं राहत सामग्री बांटने वाली संस्थाएं, लगे ये आरोप

उत्तर प्रदेश के चंदौली, गाजीपुर और बलिया सहित तमाम जनपदों में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन पैकेट और राशन सामग्री उपलब्ध कराने वाली सामाजिक संस्थाओं और इस कार्य में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेनेवाले कई लोगों का पास जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है.

Advertisement
X
लखनऊ में मास्क बांटने के लिए ले जाते लोग (फोटो- पीटीआई)
लखनऊ में मास्क बांटने के लिए ले जाते लोग (फोटो- पीटीआई)

  • राहत सामग्री बांटने वाली संस्था का पास रद्द
  • लॉकडाउन के नियम तोड़ने का आरोप

पूरा देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में जुटा हुआ है. कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इस दौरान कई संस्थाएं लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रही हैं. ऐसे ही एक संगठन को बलिया जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है और पूछा है कि लॉकडाउन के मानकों का पालन न करने के लिए क्यों न उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बलिया में सामाजिक संस्था युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. जिला प्रशासन ने कहा है कि रोहित सिंह सोशल डिस्टेंसिंग में बाधा बन रहे थे. प्रशासन ने उन्हें चेतावनी दी है और पूछा है कि क्यों उनके खिलाफ आपदा अधिनियम, एपिडेमिक डिजिज एक्ट,1897 और उत्तर प्रदेश महामारी कोविड- 19 विनियमावली 2020 के तहत उनके ऊपर कार्रवाई न की जाए.

Advertisement

लॉकडाउन के मानकों का पालन नहीं

इधर रोहित कुमार सिंह की मानें तो लॉकडाउन के दौरान उनकी संस्था बलिया में जरूरतमंदों को खाने के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर इत्यादि उपलब्ध करा रही थी. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उनको इस बात का नोटिस दिया गया कि उनका यह कार्य लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा नहीं कर रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि उनकी संस्था 20 मार्च से ही बलिया के सुदूर देहात में मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, साड़ी, कपड़ा और भोजन बांट रही है.

प्रशासन को देंगे लिखित जवाब

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज लोगों से जरूरतमंदों की मदद की अपील कर रहे हैं और युवा चेतना उस समय से मदद कर रही है, जब देश में कोरोना के नाम पर कोई चर्चा नहीं थी. रोहित कुमार सिंह का कहना है कि तय अवधि के अंदर उनके वकील द्वारा जिला प्रशासन को लिखित स्पष्टीकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा.

प्रशासन ने रद्द किए कई पास

बता दें कि उत्तर प्रदेश के चंदौली, गाजीपुर और बलिया सहित तमाम जनपदों में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन पैकेट और राशन सामग्री उपलब्ध कराने वाली सामाजिक संस्थाओं और इस कार्य में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेनेवाले कई लोगों का पास जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है.

Advertisement

पास का हो रहा था गलत इस्तेमाल

सूत्रों की मानें तो ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सरकार को इस तरह की जानकारी मिल रही थी कि भोजन और भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए जारी किए गए पास के नाम पर कई लोग इसका दुरुपयोग कर रहे थे.

प्रदेश के चंदौली में भी ऐसे तमाम सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से बनाए गए युवाओं के ग्रुप को पास जारी किया गया था लेकिन जिला प्रशासन ने इन सभी अनुमति पत्रों को निरस्त कर दिया है.

Advertisement
Advertisement