कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
PMO को भेजी जानी थी सिफारिश
बैठक के बाद ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) अपनी सिफारिश प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजने वाला था. जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फैसला लेना था. लेकिन, बैठक से पहले ही लॉकडाउन को 17 मई तक आगे बढ़ाने की घोषणा हो गई.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रामविलास पासवान, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, प्रकाश जवाडेकर, स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रह्लाद जोशी, गिरिराज सिंह और संतोष गंगवार भी बैठक में शामिल होने वाले थे.
PM मोदी ने मंत्रियों के साथ की चर्चा
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक से पहले कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को अहम बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की गई.
सूत्रों हवाले से खबर है कि बैठक में 3 मई के बाद सरकार की रणनीति और 4 मई से क्या-क्या छूट दी जा सकती है? इस पर चर्चा की गई. देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है. देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 35 हजार को पार कर चुका है. देश में शुक्रवार तक कोरोना के 35,365 मामले सामने आए जिसमें 1,152 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें--- कैंसर मरीज के लिए फरिश्ते बने बाइकर्स, 700 किमी सफर कर पहुंचाई दवा