scorecardresearch
 

जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी की अपील- सही जानकारी दें, अफवाह फैलाने से बचें

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. पीएम ने कहा कि इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे. 919013151515 नंबर पर संदेश भेज कर इस सेवा से जुड़ा जा सकता है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पीटीआई)

  • पीएम मोदी बोले, खौफ न फैलाएं, सही जानकारी दें
  • जानकारी बढ़ाने वाले वीडियो को करें शेयर

जनता कर्फ्यू से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम ने फैलाएं. पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें.

पीएम ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. पीएम ने कहा कि इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे.

व्हाट्सएप से हासिल करें सही जानकारी

प्रधानमंत्री ने कहा है कि +919013151515 नंबर पर संदेश भेज कर इस सेवा से जुड़ा जा सकता है. पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की तारीफ की है. पीएम ने कहा है कि ट्विटर ने COVID-19 नाम का एक विशेष पेज लॉन्च किया है. इस पर कोरोना वायरस को लेकर प्रमाणित सूचना पाई जा सकती है.

Advertisement

पढ़ें- कनिका कपूर के साथ पार्टी में थे, योगी के मंत्री समेत 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

प्रधानमंत्री ने गूगल की तारीफ करते हुए कहा है कि ये टेक कंपनी भी अपनी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक कर रही है. गूगल ने कोरोना से जागरुक करने के लिए पांच चीजें करने को कहा है.

पांच बातों का रखें ख्याल

गगूल ने बताया है कि आप अपने हाथ बार-बार धोएं, खांसने के लिए कोहनी का इस्तेमाल करें, चेहरे को एकदम न छूएं. आपस में एक दूसरे से तीन फीट की दूरी पर खड़े हो, और आप ज्यादा से ज्यादा समय तक घर पर रहें.

पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में भी शाखाएं बंद नहीं करेगा RSS, 22 मार्च के लिए बदला समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि अगर आपके पास भी लोगों को जागरूक करने वाला वीडियो हो तो इसे हैशटैग #IndiaFightsCorona के साथ शेयर करें.

Advertisement
Advertisement