scorecardresearch
 

कोरोना मरीज के संपर्क में आया ओडिशा विधानसभा का कर्मचारी, पूरा स्टाफ क्वारनटीन

दरअसल, गुरुवार देर रात ओडिशा में कोरोना का तीसरा पॉजिटिव केस सामने आया था. यह शख्स विधानसभा में काम करने वाले एक शख्स के संपर्क में आया था. इसके बाद सभी स्टाफ को क्वारनटीन करने का फैसला किया गया है.

Advertisement
X
ओडिशा में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए (फाइल फोटो-PTI)
ओडिशा में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए (फाइल फोटो-PTI)

  • ओडिशा में कोरोना के अब तक 3 केस
  • देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 730 पार

देश में कोरोना वायरस की दहशत बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण ओडिशा विधानसभा के पूरे स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है. दरअसल, गुरुवार देर रात ओडिशा में कोरोना का तीसरा पॉजिटिव केस सामने आया था. यह शख्स विधानसभा में काम करने वाले एक शख्स के संपर्क में आया था.

विधानसभा स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो ने बताया कि विधानसभा स्टाफ के संपर्क में आने की खबर सामने आने के बाद पूरे विधानसभा को सेनिटाइज करने के साथ सभी स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है. अब सभी लोग 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहेंगे. अगर इस दौरान उनमें कोरोना का कोई सिम्टम्स नहीं मिलता या रिजल्ट निगेटिव आती है तो उन्हें घर भेजा जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में अब तक 18 लोगों की मौत

ओडिशा में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. गनीमत की बात है कि किसी की भी मौत नहीं हुई है. वहीं, देशभर में कोरोना के 730 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 70 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है, जहां अब तक 135 संक्रमित मिल चुके हैं.

दुनिया भर में अब तक 24 हजार से अधिक मौत

दुनिया की अगर बात करें तो अब तक 5.30 लाख केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 24 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में अब तक 84 हजार संक्रमित मिले हैं और 12 सौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं चीन में अब तक 81 हजार केस सामने आए हैं, जिसमें 3287 लोगों की मौत हुई है. कोरोना का असर सबसे ज्यादा इटली और स्पेन में देखने को मिल रहा है. दोनों देशों में 12 हजार से अधिक लोग मर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement