मार्च में देश कोे लॉकडाउन किए जाने के बाद ज्यादातर सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी, जिसमें पासपोर्ट सेवा भी शामिल है. लेकिन अब यह सेवा ग्रीन और ऑरेंज जोन में शुरू कर दी गई है. हालांकि यहां पर आने वाले लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा गया है.
Passport services have resumed in Green & Orange zones. #CoronaWarriors are on duty for public service. All requested to observe #SocialDistancing wear #facemask maintain #HandHygiene download #AarogyaSetuApp for safety and health #IndiaFightsCoronavirus @MEAIndia @CPVIndia @TCS
— Sanjay Bhattacharyya (@SecySanjay) May 6, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
विदेश मंत्रालय में सचिव संजय भट्टाचार्य ने ट्वीट कर जानकारी दी कि रेड जोन को छोड़कर ऑरेंज और ग्रीन जोन में पासपोर्ट सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. कोरोना वॉरियर्स जनसेवा के लिए ड्यूटी पर हैं. सभी से अनुरोध है कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें. साथ ही फेसमास्क लगाकर आएं और अपने हाथ को साफ-सुथरा रखें.
संजय भट्टाचार्य ने अपने ट्वीट में लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस बीच दुनियाभर में जारी कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को सरकार वापस लाने की तैयारी में जुट गई है. केंद्र सरकार ने पिछले दिनों विमान और नेवी के जहाजों के जरिए विदेश से भारतीयों को निकालने की मंजूरी दे दी. विदेश में फंसे भारतीयों को 7 मई से कई चरणों में लाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें--- विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी मोदी सरकार, लेकिन खुद उठाना पड़ेगा खर्चा
कल यूएई से लौटेंगे भारतीय
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारतीयों को 7 मई को वापस लाया जाएगा. इसके लिए दो स्पेशल फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई है. जानकारी के मुताबिक एक फ्लाइट अबू धाबी से कोच्चि जबकि दूसरी फ्लाइट दुबई से कोझिकोड को जाएगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा यानी यह सुविधा पेमेंट के आधार पर होगी. सारी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा.
इसे भी पढ़ें--- विदेश से लौटेंगे भारतीय, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन
गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन करना होगा और सभी की मेडिकल जांच की जाएगी. भारत आने के बाद उन्हें अस्पताल या क्वारनटीन सेंटर में 14 दिन के लिए भुगतान के आधार पर रखा जाएगा.