scorecardresearch
 

गाजियाबाद: ट्रेन यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी वरना होगी कार्रवाई

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि गाजियाबाद से ट्रेन के माध्यम से उन्हीं लोगों की यात्रा को अनुमति है, जिन्होंने अपनी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है. रजिस्ट्रेशन के बाद जाने वाले यात्रियों को उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना प्राप्त होगी कि उनको कब और कहां से ट्रेन मिलेगी.

Advertisement
X
गाजियाबाद में अपने गंतव्य जाने के लिए बड़ी संख्या में जुटे प्रवासी श्रमिक (फोटो-पीटीआई)
गाजियाबाद में अपने गंतव्य जाने के लिए बड़ी संख्या में जुटे प्रवासी श्रमिक (फोटो-पीटीआई)

  • 'ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों को मैसेज से मिलेगी जानकारी'
  • टेलीफोन के जरिए उन्हें सूचित किया जाएगाः जिलाधिकारी
गाजियाबाद भी उन बड़े शहरों में शामिल है, जहां से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने-अपने गृह नगर जाने को लेकर परेशान हैं और जब से यहां के रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है, भीड़ बहुत बढ़ गई है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि यहां से उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रखा है.

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जिला गाजियाबाद से ट्रेन के माध्यम से उन्हीं लोगों की यात्रा को अनुमति है, जिन्होंने अपनी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन के उपरांत यात्रियों को उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना प्राप्त होगी कि उनको कब और कहां से ट्रेन मिलेगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आगे कहा कि एसएमएस के अलावा टेलीफोन के द्वारा भी उन्हें सूचना दी जाएगी. सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठने से पहले वहां उपस्थित अधिकारियों को एसएमएस दिखाना अनिवार्य होगा तभी उनकी यात्रा मान्य होगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सभी प्रवासी श्रमिकों और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने की इच्छा रखने वालों को हिदायत देते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आह्वान किया है कि एसएमएस द्वारा यात्रा की सूचना प्राप्त किए बगैर सड़कों पर ना निकलें अन्यथा इसे लॉकडाउन का उल्लंघन मानते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें--- मजदूरों को लेकर प्रियंका का वार- हमने बसें भेजीं तो इनकार किया, खुद भी नहीं किया इंतजाम

वेरिफिकेशन के लिए हजारों की संख्या में जुटे श्रमिक

इससे पहले गाजियाबाद में आज सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नज़र आईं. श्रमिक ट्रेन से जाने के लिए वेरिफिकेशन करवाने को लेकर हजारों की संख्या में मजदूर एक साथ रामलीला मैदान में पहुंच हुए. गाजियाबाद स्टेशन से आज कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों और बिहार के लिए रवाना होनी थीं.

स्पेशल ट्रेनों को रवाना करने से पहले प्रशासन की ओर से प्रवासी श्रमिकों को थर्मल स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए रोका गया था, लेकिन मौके पर हजारों की संख्या में मजदूर एकत्र हो गए. जिससे स्थानीय प्रशासन की सभी व्यवस्था धरी की धरी रह गई और एडीएम-मजिस्ट्रेट भी कुछ नहीं कर सकते थे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- केंद्र की गाइडलाइन जारी, लेकिन राज्य तय करेंगे असल में कैसा होगा लॉकडाउन-4!

गाजियाबाद से 6 ट्रेनें

हालांकि, प्रवासी श्रमिकों के वेरिफिकेशन के बाद ही गाजियाबाद से स्पेशल ट्रेनों को रवाना कर दिया गया. गाजियाबाद से कुल 6 ट्रेनें भेजी गई हैं जो बिहार, गोरखपुर, वाराणसी, बनारस, आजमगढ़ जाएंगी.

गाजियाबाद एडीएम ने आज सुबह बताया कि बिहार के लिए गाजियाबाद से तीन ट्रेनें चलाई गई हैं जो कि 12 सौ प्रति श्रमिक ट्रेन से लेकर बिहार जाएंगी. आज करीब 36 सौ मजदूरों को बिहार भेजा जाएगा. इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर के मजदूरों को भी यहां से भेजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement