scorecardresearch
 

देश में 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन, तेजी से चल रहा अभियान

देश में कोरोना केसों की संख्या में कमी आने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 18 करोड़ से ज्यादा कोरोना की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

Advertisement
X
देश में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन
देश में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे चरण में अब तक 42,58,756 को लगा टीका
  • महाराष्ट्र तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में सबसे आगे 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. आज शनिवार सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड रोधी टीके की दी गईं खुराकों की कुल संख्या 18,04,57,579 तक पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 18-44 आयु वर्ग के 3,28,216 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी पहला टीका लगाया गया और टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस आयु समूह के कुल 42,58,756 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

कोविड रोधी टीके की अब तक दी गईं कुल 18,04,57,579 खुराकों में से 96,27,650199 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई तथा 66,22,040 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है. वहीं फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर की बात करें, तो अब तक 1,43,65,871 को पहली खुराक तथा 81,49,613 लाख कर्मियों को दूसरी खुराक मिली है.

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

18 से 44 आयु वर्ग में 5,68,05,772 को वैक्सीनेशन का पहला डोज दिया जा चुका है. 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 87,56,313 को दूसरा डोज दिया जा चुका है.

Advertisement

कहां ​हुआ कितना वैक्सीनेशन 
इस आयु वर्ग में अब तक महाराष्ट्र में सर्वाधिक 6,40,922 का टीकाकरण हुआ है. दिल्ली में 5,26,232, राजस्थान में 6,14,253, गुजरात में 4,50,980, हरियाणा में 3,99,946, जम्मू-कश्मीर में 30,642, झारखंड में 32,469, कर्नाटक में 1,08,059, केरल में 1,364, मध्य प्रदेश में 1,36,369, ओडिशा में 1,23,086, पंजाब में 6,403, तमिलनाडु में 28,241, उत्तर प्रदेश में 3,66,239, उत्तराखंड में 88,277 और पश्चिम बंगाल में 23,214 का वैक्सीनेशन हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement