scorecardresearch
 

सूरत पुलिस का अनोखा प्रयोग, हेलमेट पर बनाया कोरोना और लोगों को चेताया

गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 16 और नए मामले सामने आए हैं जिससे पूरे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 144 तक पहुंच गई है और जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 21 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

Advertisement
X
कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करती सूरत की पुलिस
कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करती सूरत की पुलिस

  • गुजरात में कोरोना से जुड़े 16 नए मामले सामने आए
  • राज्य में अब तक 144 पॉजिटिव केसः स्वास्थ्य विभाग
कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर इस समय पूरा देश लॉकडाउन है और लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा जा रहा है, लेकिन अभी भी कई जगह लोग बाहर घूमते दिख रहे हैं, ऐेसे में गुजरात के सूरत में पुलिस ने लोगों को घरों में रहने को लेकर अनूठा प्रयोग किया.

गुजरात में भी कोरोना का व्यापक असर है और 100 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. इस बीच वायरस को फैलने से रोकने के लिए सूरत के महुआ इलाके की पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने के लिए कोरोना के प्रतीक वाले हेलमेट पहने और लोगों से घर के अंदर ही रहने को कहा.

Advertisement

कोरोना को दिखाते हेलमेट पहनकर पुलिस लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि अगर लोग बाहर निकले तो उन्हें कोरोना हो सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 16 और नए मामले सामने आए हैं जिससे पूरे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 144 तक पहुंच गई है और जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 21 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

16 नए पाए गए मरीजों में 11 मरीज अकेले अहमदाबाद से हैं जबकि 2 वडोदरा और एक-एक मरीज पाटन, मेहसाणा और सूरत से भी हैं.

सिर्फ सूरत की पुलिस ही नहीं देश के कई अन्य शहरों की पुलिस भी लोगों को घरों में रहने के लिए अनोखे-अनोखे अंदाज में लोगों को सलाह दे रही है. आंध्र प्रदेश में पुलिस घोड़े पर कोरोना का चित्र बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है तो यूपी और छत्तीसगढ़ में पुलिस गाना गाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement