गुजरात में भी कोरोना का व्यापक असर है और 100 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. इस बीच वायरस को फैलने से रोकने के लिए सूरत के महुआ इलाके की पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने के लिए कोरोना के प्रतीक वाले हेलमेट पहने और लोगों से घर के अंदर ही रहने को कहा.
Gujarat: Police personnel in Mahuva taluka of Surat district dressed up as '#Coronavirus' while appealing to people to stay at home and practice social distancing. 122 positive cases and 11 deaths due to the COVID-19 have been reported so far in the state. (05.04.2020) pic.twitter.com/3tQXUPX3dD
— ANI (@ANI) April 6, 2020
कोरोना को दिखाते हेलमेट पहनकर पुलिस लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि अगर लोग बाहर निकले तो उन्हें कोरोना हो सकता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 16 और नए मामले सामने आए हैं जिससे पूरे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 144 तक पहुंच गई है और जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 21 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.16 नए पाए गए मरीजों में 11 मरीज अकेले अहमदाबाद से हैं जबकि 2 वडोदरा और एक-एक मरीज पाटन, मेहसाणा और सूरत से भी हैं.
सिर्फ सूरत की पुलिस ही नहीं देश के कई अन्य शहरों की पुलिस भी लोगों को घरों में रहने के लिए अनोखे-अनोखे अंदाज में लोगों को सलाह दे रही है. आंध्र प्रदेश में पुलिस घोड़े पर कोरोना का चित्र बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है तो यूपी और छत्तीसगढ़ में पुलिस गाना गाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है.