scorecardresearch
 

दिल्ली में एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, कैंसर इंस्टीट्यूट में मरीज फंसे

दिल्ली सरकार के सरदार पटेल हॉस्पिटल में एक डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट में एक डॉक्टर और मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

Advertisement
X
कोरोना से दिल्ली के चार डॉक्टर अब तक संक्रमित (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना से दिल्ली के चार डॉक्टर अब तक संक्रमित (फाइल फोटो-PTI)

  • सरदार पटेल हॉस्पिटल का डॉक्टर पॉजिटिव
  • कैंसर इंस्टीट्यूट का भी डॉक्टर भी हुआ था संक्रमित
  • कैंसर इंस्टीट्यूट बंद, कैंसर के 60 मरीज फंसे

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार के सरदार पटेल हॉस्पिटल में एक डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट में एक डॉक्टर और मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक चार डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

इससे पहले दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट का एक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हुआ था. इसके बाद इंस्टीट्यूट का ओपीडी बंद है, लेकिन वार्ड अभी भी शुरू है. हॉस्पिटल के अंदर 60 लोग फंसे हैं. सूत्रों का कहना है कि मरीजों को डिस्चार्ज या टेस्ट करने का प्रोटोकॉल नहीं है. यह सभी कैंसर मरीज हैं. अब इनकी जान जोखिम में है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 को पार कर गई. इससे पहले बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद 12 से 20 मार्च तक मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आए लोगों को सेल्फ क्वारनटीन में रहने को कहा गया है. इससे पहले मौजपुर में मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर पॉजिटिव मिला था.

कोरोना मरीजों के इलाज में लगे सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है. डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पीड़ितों की सेवा करते हुए अगर कोई भी कर्मचारी अगर शहीद हो जाता है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी.

Advertisement
Advertisement