scorecardresearch
 

दिल्ली में AIIMS के सेनिटाइजेशन सुपरवाइजर की कोरोना से मौत

कोरोना के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन अस्पतालों द्वारा भेजी गई डेथ समरी के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी ने समीक्षा की तो मौत का आंकड़ा 261 से बढ़कर 276 हो गया. अभी दिल्ली का रिकवरी रेट 48.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.92 फीसदी है.

Advertisement
X
कोरोना से दिल्ली में अब तक 276 लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर,पीटीआई)
कोरोना से दिल्ली में अब तक 276 लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर,पीटीआई)

  • कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे सुपरवाइजर
  • राजधानी में कोरोना से अब तक 276 मौतें

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के सेनिटाइजेशन सुपरवाइजर की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. उनकी मौत कल रविवार को हुई और वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे.

एम्स में बतौर सेनिटाइजेशन सुपरवाइजर कार्यरत 58 वर्षीय शख्स पिछले दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था और वह वेंटिलेटर पर थे. उनकी यह मौत कल रविवार को हुई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और यहां महामारी के मामले बढ़कर 14,053 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 635 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 231 मरीज ठीक भी हुए हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- दिल्ली में कोरोना के 635 नए मामले, मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई, लेकिन डेथ समरी के आधार पर मौत के 15 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना की वजह से दिल्ली में अब तक 276 मौतें हो चुकी हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,006 है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसे भी पढ़ें--- नोएडा के बाद अब गाजियाबाद ने भी दिल्ली बॉर्डर किया सील, सिर्फ पास से एंट्री

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन अस्पतालों द्वारा भेजी गई डेथ समरी के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी ने समीक्षा की तो मौत का आंकड़ा 261 से बढ़कर 276 हो गया. अभी दिल्ली का रिकवरी रेट 48.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.92 फीसदी है.

दूसरी ओर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री के मुताबिक, दिल्ली में अभी भी करीब ढाई हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली है. सरकारी अस्पताल में 3,829 बेड हैं, जिनमें से 3,164 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement