scorecardresearch
 

दिल्ली में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की मांग बढ़ी, बिक्री में 7 गुना इजाफा

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कई प्रकार के आयुर्वेदिक उपाय सुझा रखे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में दिल्ली में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की मांग और बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है.

Advertisement
X
कोरोना को दूर करने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर देने लगे हैं लोग (फाइल-पीटीआई)
कोरोना को दूर करने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर देने लगे हैं लोग (फाइल-पीटीआई)

  • च्यवनप्राश, गिलोय रस, अश्वगंधा कैप्सूल की मांग बढ़ी
  • CDA अध्यक्ष- कोरोना संकट में 6-7 गुना तक बढ़ी बिक्री
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. लोगों में इसको लेकर जागरूकता आई है और इस बीच कोरोना से बचने के लिए लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की मांग भी तेज हो गई है. मेडिकल स्टोर्स में इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है.

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रमुख उत्पाद जैसे च्यवनप्राश, गिलोय टैबलेट, गिलोय रस, अश्वगंधा कैप्सूल के अलावा विटामिन सी की टैबलेट इत्यादि की मांग बढ़ गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता का कहना है कि वैलनेस और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सभी उत्पादों की मांग में महत्वपूर्ण तेजी दर्ज की गई है. पहले अधिकतर लोग सिर्फ सर्दियों के मौसम में च्यवनप्राश का सेवन करते थे, लेकिन इस बार च्यवनप्राश की काफी बिक्री हो रही है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने यह भी बताया कि शहद, च्यवनप्राश, हर्बल टी और गिलोय रस के साथ विटामिन सी और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले और एलोपैथी दवाओं की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.

कैलाश गुप्ता ने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने से संबंधित दवाओं की मांग को देखते हुए कई कंपनियां अलग-अलग दवाइयां निकालने लगी हैं जैसे विटामिन सी के च्यूंगम आने लगी हैं. हम लोगों ने ये देखा है कि जो इस समय 6-7 गुना तक इसकी बिक्री बढ़ गई है क्योंकि इसकी मांग ज्यादा हो रही है.

वैसे बता दें कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कई प्रकार के आयुर्वेदिक उपाय सुझाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इन उपायों को अपनाने की अपील भी की थी. साथ ही दूसरे लोगों को भी इन उपायों को बताने के लिए कहा था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इन उपायों को आसानी से अपनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें --- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, अस्पताल में रहेंगे भर्ती

Advertisement
Advertisement