scorecardresearch
 

तबलीगी जमात के मरकज की इमारत का 70% हिस्सा अवैध, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम लेगा एक्शन

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि पहले इस जगह सिर्फ एक मस्जिद थी. उसके बाद यहां पर एक मदरसा बनाया गया. लेकिन बाद में यहां पर तकरीबन 70 फीसदी अवैध निर्माण कर मरकज की इमारत बनाई गई.

Advertisement
X
तबलीगी जमात से जुड़े कई लोग कोरोना पाॉजिटिव (फोटो-पीटीआई)
तबलीगी जमात से जुड़े कई लोग कोरोना पाॉजिटिव (फोटो-पीटीआई)

  • तबलीगी जमात के मरकज की इमारत पर उठे सवाल
  • इमारत से जुड़े दस्तावेज चेक कर रहा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज की इमारत पर अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इस इमारत के तमाम दस्तावेजों को चेक करना भी शुरू कर दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तबलीगी जमात से जुड़े कई लोगों के कोरोना पाॉजिटिव पाए जाने के बाद मरकज की इमारत पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुताबिक मरकज की इमारत दो प्लॉट को जोड़कर बनाई गई है. यह टोटल 7 मंजिला इमारत है. इस इमारत का सिर्फ दो फ्लोर का नक्शा पास है. निगम अधिकारियों का कहना है कि इस इमारत का कभी हाउस टैक्स भी नहीं भरा गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि पहले इस जगह सिर्फ एक मस्जिद थी. उसके बाद यहां पर एक मदरसा बनाया गया. लेकिन बाद में यहां पर तकरीबन 70% अवैध निर्माण कर मरकज की इमारत बनाई गई. इस मामले में अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम इस इमारत के तमाम दस्तावेजों को चेक कर रहा है. जिसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

कई जमाती कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल रहे लोगों के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद से देशभर में हड़कंप मच हुआ है. कई राज्यों के लोग इसमें शामिल हुए थे. मरकज में मौजूद रहे कुछ लोगों को क्वारनटीन भी किया गया है और कोरोना की जांच की जा रही है. वहीं मरकज में शामिल बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement