फाइल फोटो भारत में ओमिक्रॉन और कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,406 नए केस आए. तो दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले. उधर, केरल में कोरोना वायरस के 13 हजार केस सामने आए हैं. एमपी में भी कोरोना बेलगाम हो गया है. यहां पिछले 24 घंटे में शिवराज सरकार के 3 मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं.
बंगाल में भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले चौबीस घंटे में यहां 22645 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें कोलकाता में 6867 नए केस मिले हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर अब 31.14 फीसदी हो गया है.
तमिलनाडु में बीते चौबीस घंटे में 23,459 मामले सामने आए. वहीं 9 हजार 26 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए तो वायरस से 26 लोगों के मरने की खबर है.
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. कई छोटे-बड़े शहरों में पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष गिरी का कहना है कि पॉजिटिविटी रेट से लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले भी बढ़ेंगे. पॉजिटिविटी रेट कई सारे फैक्टर्स पर डिपेंड करता है. पहला तो यह कि आपने टेस्ट कितने किए हैं, दूसरा यह कि आपके पॉजिटिव सैंपल्स के मामले कितने गंभीर हैं और साथ ही साथ लोगों की स्किल कैसी है.
डॉक्टर गिरी ने बताया कि जैसे-जैसे पॉजिटिविटी रेट बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले भी बढ़ते जाएंगे. आने वाले समय में इस पॉजिटिविटी रेट से भी डबल पॉजिटिव रेट हमें देखना पड़े. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर कि यदि हम बात करें जनवरी या फ़रवरी के पहले हफ्ते में तीसरी लहर की पीक आ सकती है और मार्च तक यह पीक गिर जाएगी. लेकिन इस पीक में कई सारे लोग संक्रमित होंगे.
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16016 तक पहुंच गयी है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में हैं जहां कोरोना के 2209 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 24 घंटे के अंदर 1887 नए मामले मिले हैं. गौतम बुद्ध नगर में 1817, और मेरठ में 1203 नए मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 84,440 हो गयी है. तो वहीं राजधानी लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 12, 195 है. इसके अलावा 24 घंटे के अंदर कोरोना से 3 लोगों की मौत की भी खबर है.
महराष्ट्र में भी कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुंबई में बीते चौबीस घंटे में 11317 नए मामले सामने आये हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी पहुंच गया है.
देश भर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने टेंशन बढ़ा दी है. वहीं गुरुग्राम में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 3897 मामलों के साथ संक्रमण से जूझते हुए दो मरीजों की मौत की खबर है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती हुई ही नजर आ रही है. शुक्रवार को यहां चौबीस घंटे में कोरोना के 24383 नए मामले सामने आये हैं. वहीं राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 30.64% दर्ज की गयी है. इसके अलावा दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 34 रही.
बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर केरल में नए प्रतिबंध लागू किये गए हैं. नई गाइडलाइन के मुताबिक केरल में अब कक्षा 1 से 9 तक दो सप्ताह तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के अनुसार, प्रतिबंध 21 जनवरी से लागू होंगे.
राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि आज यहां कोरोना के 25 हजार से कम मामले आएंगे. सत्येंद्र जैन के मुताबिक अस्पतालों में एडमिशन कम हो रहे हैं. अस्पतालों में 85% तक बेड्स खाली हैं. उन्होंने कहा कि अब उम्मीद है कि धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से बातचीत कर रहे हैं . मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के pरिए जिला, विकासखंड, वार्ड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की जा रही है.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 155.39 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत का सक्रिय केसलोड 12,72,073 पर है. सक्रिय मामले 3.48% हैं. वहीं रिकवरी दर वर्तमान में 95.20% है. पिछले 24 घंटों में 1,09,345 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 3,48,24,706 हो गई है.
यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 1813 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 624 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76,753 हो गया है.
देश और दुनिया की तरह गोवा में भी कोरोना वायरस गंभीर रूप लेता जा रहा है. आज की बात करें तो 3728 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,406 नए केस मिले हैं. हालांकि, इस दौरान 34,658 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, 36 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान ओमिक्रॉन का एक भी केस सामने नहीं आया है.
छत्तीसगढ़ में 13 जनवरी को कोरोना के 6,015 नए मामले आए हैं. यहां 7 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव केस बढ़कर 28,797 हो गए हैं.
गुरुवार को मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. हैरानी की बात यह है कि तीनों मंत्री लगातार लोगों के बीच जा रहे थे. जिससे इनके संपर्क में आये लोगों पर संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. वहीं गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1291 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं तो भोपाल में इस लहर में पहली बार नए मरीजों का आंकड़ा एक हज़ार के पार गया है. गुरुवार को भोपाल में कोरोना के 1008 नए मरीज़ मिले हैं.
शिवराज ने बुलाई बैठक
बेलगाम होती कोरोना की रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना समीक्षा बैठक बुलाई है जिसमे प्रदेश भर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अफसर जुड़ेंगे. इस बैठक में ग्राम स्तर तक के अफसरों को भी जोड़ा जाएगा. माना जा रहा है कि कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं.
(इनपुट- रवीश पाल सिंह)