scorecardresearch
 

अब तक सवा दो लाख लोगों का वैक्सीनेशन, पहले दिन दुनिया में सबसे ज्यादा टीकाकरण का बना रिकॉर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पहले दिन 207229 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यह विश्वभर के तमाम देशों की तुलना में काफी अधिक है. भारत ने पहले दिन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस से भी अधिक वैक्सीन लगाई.

Advertisement
X
देशभर में अबतक 224301 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
देशभर में अबतक 224301 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब तक साइड इफेक्ट के 447 मामले मिले
  • दूसरे दिन 17072 लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन रविवार को 17,072 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. देश में अब तक 2,24,301 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. मनोहर अगनानी और संयुक्त सचिव मंदीप भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम बातें बताईं.

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन केवल छह राज्यों में ही वैक्सीनेश सेशन का आयोजन किया गया.इन छह राज्यों में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 17 जनवरी, 2021 को आंध्र प्रदेश में 308, अरुणाचल प्रदेश में 14, कर्नाटक में 64, केरल में 1, मणिपुर में 1 और तमिलनाडु में 165 सेशन आयोजित किए गए थे. देशभर में कुल 553 सेशन आयोजित किए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पहले दिन 207229 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यह विश्वभर के तमाम देशों की तुलना में काफी अधिक है. भारत ने पहले दिन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस से भी अधिक वैक्सीन लगाई. वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अबतक अमूमन, बुखार, सिरदर्द और जी मिचलने जैसे लक्षण ही सामने आए हैं. देश में वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कुल 447 मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन को अस्पताल ले जाने की जरूरत सामने आई है. इनमें से एक को दिल्ली के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एक अन्य शख्स को भी दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं एक शख्स ऋषिकेश एम्स में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को कहा गया है कि वे कोरोना वैक्सीनेशन का सेशन सप्ताह में चार दिन रखें.वहीं, आंध्र प्रदेश सप्ताह में 6 दिन कोरोना वैक्सीनेश का सेशन चाहता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुछ राज्यों ने पहले से ही वैक्सीन लगाने की तारीखों का एलान कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक में वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की गई और इस अभियान को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए गए.

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement