scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Coronavirus Updates: UK में Omicron के 1200 से अधिक मामले सामने आए, हाई अलर्ट जारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 दिसंबर 2021, 12:55 AM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है. एक स्टडी में दावा है कि ओमिक्रॉन के कारण जनवरी में यूके में बड़ी लहर आ सकती है. वहीं, भारत में अब तक 38 केस आ चुके हैं.

खतरनाक बना ओमिक्रॉन वैरिएंट खतरनाक बना ओमिक्रॉन वैरिएंट

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है. एक स्टडी में दावा है कि ओमिक्रॉन के कारण जनवरी में यूके में बड़ी लहर आ सकती है. यूके में Omicron के 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं.वहीं, भारत में अब तक 38 केस आ चुके हैं. पढ़ें अभी तक के सभी बड़े अपडेट्स...

11:20 PM (3 वर्ष पहले)

UK में Omicron के 1200 से अधिक मामले सामने आए, हाई अलर्ट जारी

Posted by :- atul kushwaha

यूनाइटेड किंगडम यूके में Omicron के 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं. यूके सरकार का अनुमान है कि महीने के अंत तक उनके यहां Omicron के एक लाख तक मामले सामने आ सकते हैं. यूके सरकार ने रविवार को देश के कोरोना वायरस अलर्ट लेवल को तीन से चार तक बढ़ा दिया है. COVID-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट में यहां बेतहाशा वृद्धि हुई है. यहां 1,239 नए मामले सामने आए हैं. इसके ​साथ ही यूके कुल 3,137 केस हो गए.

10:49 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में मिले कोरोना के 56 नए मामले, संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत

Posted by :- atul kushwaha

ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि मृत्यु दर शून्य है. एजेंसी के अनुसार, कोरोना संक्रमण की दर 0.19 बताई जा रही है. बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के भी दो मामले सामने आ चुके हैं.

7:33 PM (3 वर्ष पहले)

केरल में भी ओमिक्रॉन की दस्तक

Posted by :- atul kushwaha

केरल में भी ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि एर्नाकुलम से ब्रिटेन गया एक व्यक्ति वापस लौटा था. उसकी जांच की गई तो ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है. वह अबूधाबी के रास्ते यहां पहुंचा है. शुरुआती जांच में निगेटिव और 8 दिसंबर को की गई जांच में पॉजिटिव मिला. पत्नी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. उसके संपर्क में आए सभी 149 यात्रियों की भी जांच की जा रही है.

5:31 PM (3 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला संक्रमित मिला, अब तक कुल 37 केस

Posted by :- atul kushwaha

आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला संक्रमित मिला है. महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का नया संक्रमित सामने आया है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 37 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बता दें कि अब तक महाराष्ट्र में 18, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, चंडीगढ़ में 1, आंध्र प्रदेश में 1 संक्रमित मिल चुका है.

Advertisement
4:02 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में मिला Omicron का पहला संक्रमित, एम्स में कराया भर्ती

Posted by :- atul kushwaha

नागपुर शहर में ओमिक्रोन का पहला मरीज मिला है. नागपुर एम्स में उसे भर्ती कराया गया है. यह संक्रमित मरीज दक्षिण अफ्रीका से नागपुर आया था. लक्षण मिलने के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई, जिसमें टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं संक्रमित के परिजन की रिपोर्ट निगेटिव है. नागपुर नगर निगम के कमिश्नर बी राधाकृष्णन ने इस मामले की पुष्टि की है.

1:49 PM (3 वर्ष पहले)

देश में ओमिक्रॉन के 36 केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और 10 दिन में नया वैरिएंट 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश तक पहुंच गया है. अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 17 केस महाराष्ट्र में आए हैं. उसके बाद 9 केस राजस्थान, गुजरात और कर्नाटक में 3-3, दिल्ली में 2 और आंध्र और चंडीगढ़ में 1-1 केस आ चुके हैं.

1:48 PM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में ओमिक्रॉन का तीसरा केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक और केस आया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 34 साल का शख्स दक्षिण अफ्रीका से लौटा था, जो ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है. देश में ओमिक्रॉन का पहला केस कर्नाटक में ही सामने आया था.

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

देश में अब तक 34 केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

1. महाराष्ट्रः 17

2. राजस्थानः 9

3. गुजरातः 3

4. कर्नाटकः 2

5. दिल्लीः 2

6. आंध्र प्रदेशः 1

11:41 AM (3 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट अब बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान के बाद अब ओमिक्रॉन आंध्र प्रदेश तक पहुंच गया है. आंध्र के विशाखापट्टनम में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला है. 34 साल का मरीज हाल ही में आयरलैंड से मुंबई और फिर विशाखापट्टनम लौटा था. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 15 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

(इनपुटः आशीष पांडेय)

Advertisement
10:03 AM (3 वर्ष पहले)

24 घंटे में कोरोना के 7,774 नए मामले

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 774 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 3 हजार 795 केस केरल में और 807 केस महाराष्ट्र में आए हैं. हालांकि, शुक्रवार की तुलना में नए मामलों में 2.7 फीसदी की गिरावट रही.

वहीं, बीते 24 घंटे में 306 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. सबसे ज्यादा 245 मौतें केरल में हुई. महाराष्ट्र में 20 मरीजों की जान गई. फिलहाल देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 92 हजार 281 है.

9:18 AM (3 वर्ष पहले)

आंध्रः श्रीकाकुलम के निजी स्कूल में 9 छात्र समेत 15 संक्रमित

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन के डर के बीच आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में कोरोना बम फूटा है. यहां के एक निजी स्कूल में 9 छात्रों समेत 15 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं, इनके संपर्क में आए 190 लोगों की जांच की जा रही है. जिले के मेडिकल और हेल्थ अफसर बी. जगन्नाधराव ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें छात्र, टीचर्स और टीचर्स परिवार के 4 लोग हैं. वहीं, मामले सामने आने के बाद स्कूल को सैनेटाइज किया जा रहा है.

इसी बीच श्रीकाकुलम के कलेक्टर श्रीकेश लताकर ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. उन्होंने चेताया भी है कि जो लोग कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनसे 25 हजार रुपये का जुर्माना लिया जाएगा. इसके अलावा अगर किसी दुकान में उल्लंघन होता है तो उसे दो दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा.

(इनपुटः आशीष पांडेय)

8:03 AM (3 वर्ष पहले)

क्या बूस्टर डोज है जरूरी?

Posted by :- Priyank Dwivedi
7:36 AM (3 वर्ष पहले)

पुणे में 1.5 साल की बच्ची ने जीती ओमिक्रॉन से जंग, देश में अब तक 33 केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ में 1.5 साल की बच्ची ओमिक्रॉन से ठीक हो चुकी है. वहीं, 3 साल का छोटा बच्चा एसिम्प्टोमैटिक है. अधिकारियों ने बताया कि नाइजीरिया से लौटी महिला के संपर्क में आने से पिछले हफ्ते 6 लोग पॉजिटिव आए थे. इनमें से 4 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. महिला और 3 साल का बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, दोनों की हालत स्थिर है.

ये पढ़ें-- महाराष्ट्र: Omicron के छह संक्रमितों में से चार को मिली अस्पताल से छुट्टी

7:36 AM (3 वर्ष पहले)

क्या बच्चों को निशाना बना रहा ओमिक्रॉन?

Posted by :- Priyank Dwivedi

मुंबई में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए केस आए. सबसे खास बात यह है कि ओमिक्रॉन के संक्रमितों में एक साढ़े तीन साल की बच्ची भी है. बच्चों में ओमिक्रॉन का संक्रमण बेहद चिंताजनक है. भारत में ओमिक्रॉन की चपेट में 4 बच्चे आ चुके हैं. इनमें से एक शुक्रवार को मिली 3.5 साल की लड़की और दूसरी 12 साल की लड़की, तीसरी 7 साल और चौथी 1.5 साल की लड़की थी. 

चूंकि भारत में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका नहीं लगा है. इसलिए उनके संक्रमित होने की आशंका ज्यादा है.  Tata Institute for Genetics and Society (TIGS) के डायरेक्टर राकेश मिश्रा ने एजेंसी से बात करते हुए कहा कि यदि टीकाकरण कवरेज को और विस्तारित किया जाता है और यदि बच्चों के लिए टीके शुरू किए जाते हैं तो कोरोना से जंग में मददगार होगा. 

ये पढ़ें-- Omicron: बच्चों को शिकार बना रहा ओमिक्रॉन, मुंबई में 3.5 साल की बच्ची संक्रमित, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Advertisement
7:34 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन के देश में अब तक 33 केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश में अब तक 5 राज्यों में 33 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 17 केस महाराष्ट्र में आए हैं. उसके बाद 9 केस राजस्थान के जयपुर में आए हैं. गुजरात में 3, कर्नाटक में 2 और दिल्ली में 2 मरीज मिल चुका है.

12:51 AM (3 वर्ष पहले)

10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर वाले इलाकों पर रखी जाए कड़ी नजर: केंद्र सरकार

Posted by :- Kunal kaushal

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी है कि केरल, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नागालैंड के 19 जिलों में पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण दर  पांच से 10 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है. केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण वाले 8 जिलों पर कड़ी नजर रखने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इंतजाम करने का आदेश दिया है.
 

Advertisement
Advertisement